
जम्मू: गुरुवार को सैन्य ठिकानों के पास उड़ते दिखे चार ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी
क्या है खबर?
गुरुवार शाम को जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में सैन्य ठिकानों के ऊपर कम से कम चार ड्रोन देखे गए थे।
27 जून को जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन से हुए हमले के बाद कई इलाकों में नियमित तौर पर ड्रोन नजर आ रहे हैं, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
इससे पहले मंगलवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो ड्रोन नजर आए थे। सुरक्षाबलों की तरफ से गोलीबारी के बाद ये भाग गए।
जानकारी
27 जून को हवाई अड्डे पर हुआ था हमला
27 जून को पांच मिनट के भीतर वायुसेना स्टेशन में मौजूद जम्मू हवाई अड्डे में दो धमाके हुए थे।
हमले में दो अलग-अलग ड्रोन्स के जरिए 50 यार्ड की दूरी पर 5-6 किलोग्राम RDX डाला गया था। इस हमले में दो वायुसैनिकों को मामूली चोटें आई थीं।
वायुसेना की तरफ से बताया गया कि एक धमाके से एक इमारत की छत को नुकसान पहुंचा था। इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां ड्रोन्स को लेकर सतर्क हो गई है।
जानकारी
गुरुवार को थोड़ी देर के अंतराल पर नजर आए ड्रोन
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि गुरुवार शाम लगभग 7:45 मिनट पर एक सैन्य ठिकाने के गार्ड्स के ड्रोन उड़ता देखा। यह नगरोटा से जम्मू की तरफ जा रहा था। इसके थोड़ी देर बाद 8:10 मिनट पर सफेद लाइट के साथ एक और ड्रोन देखा गया। खारिया गैरिसन पर उड़ने के थोड़ी देर बाद यह आरएसपुरा सेक्टर की तरफ चला गया।
उन्होंने बताया कि ड्रोन से कोई आवाज नहीं आ रही थी।
बयान
फायरिंग के बाद भागा तीसरा ड्रोन
अधिकारी ने बताया कि गुरुवार शाम लगभग 8:15 बजे जम्मू जिले के नंदपुर में बने सैन्य कैंप के ऊपर एक और ड्रोन नजर आया। नंदपुरा टिब्बा पर तैनात 17 गढ़वाल के सैनिकों ने इस पर आठ राउंड फायरिंग की। करीब एक मिनट तक दिखने के बाद यह ड्रोन गायब हो गया।
बताया जा रहा है कि यह ड्रोन अरनिया की तरफ से आया था और जम्मू की तरफ जा रहा था। नंदपुर से भारत-पाकिस्तान सीमा महज नौ किलोमीटर दूर है।
जानकारी
9 बजे के करीब देखा गया चौथा ड्रोन
चौथा ड्रोन 8:45 मिनट पर सतवारी में देखा गया था। यह पश्चिम से आया और पूर्व की तरफ चला गया। एक स्थानीय नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
जानकारी
पहले भी कई बार दिख चुके हैं ड्रोन
हवाई अड्डे पर हमले के बाद लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं। 28 जून को कालूचक और रत्नुचक, 29 जून को रत्नुचक, कालूचक और कुंजवानी और 2 जुलाई को अरनिया सेक्टर में सीमा पर ड्रोन दिखाई दिए थे।
खतरे को भांपते हुए श्रीनगर प्रशासन ने जिले में ड्रोन रखने, इस्तेमाल और खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी है और जिन लोगों के पास ड्रोन है, उनसे इसे पुलिस के पास जमा करने को कहा है।