अलवर: बछिया के साथ कुकर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, लोगों में रोष
क्या है खबर?
राजस्थान के अलवर जिले में गाय की बछिया के साथ कुकर्म करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है। बुधवार को हजारों की संख्या में लोगों ने मार्च निकाला और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
यह घटना भिवाड़ी के चोपानकी थाना के तहते आने वाले चुहड़पुर इलाके की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।
बयान
सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच
इंडिया टुडे के अनुसार, अलवर के पुलिस अधीक्षक शांतनु के सिंह ने कहा, "सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है। इनमें से एक आरोपी ने कुकर्म किया, जबकि दूसरे ने बछिया को पकड़े रखा। एक आरोपी इस घटना की रिकॉर्डिंग कर रहा था और चौथा आरोपी घटना के वक्त वहां मौजूद था।"
उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ धारा 377 के तहत मामला दर्ज हुआ है और बछिया का मेडिकल कराया जा चुका है।
बयान
मेवात जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था चौथा आरोपी- पुलिस
भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि बछिया के साथ हुए अनैतिक कार्य में संलिप्त चौथा मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है। चौपानकी थाना पुलिस टीम ने वारिस उर्फ चैनी पुत्र अली मोहम्मद निवासी चुहुड़पुर को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद आरोपी मेवात में जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था।
तीन आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी। इनकी पहचान तालीम, जुबैर और चुन्ना के रूप में हुई है।
ट्विटर पोस्ट
भिवाड़ी पुलिस ने दी जानकारी
#BhiwadiPolice#PS चौपानकी
— Bhiwadi Police (@Bhiwadipolice) February 16, 2022
::अपडेट::
• बछिया के साथ हुए अनैतिक कार्य में संलिप्त चौथा मुख्य आरोपी भी #गिरफ्तार।*
• थाना चौपानकी पुलिस टीम ने *चौथे मुख्य आरोपी वारिस उर्फ चैनी पुत्र अली मोहम्मद निवासी चुहुड़पुर को किया #गिरफ्तार। pic.twitter.com/bPOkoQQOYU
विरोध
घटना को लेकर लोगों में गुस्सा
इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा फैला हुआ है। बुधवार को तिजारा में निकाले गए मार्च में करीब 5,000 लोग शामिल हुए थे। घटना के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी थी।
कई हिंदूवादी संगठनों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस इस मामले में ढिलाई बरतेगी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया था।
जानकारी
स्थानीय वकील नहीं लड़ेंगे मुकदमा
स्थानीय वकीलों ने भिवाड़ी अदालत में आरोपियों की पैरवी न करने का फैसला किया है। बार एसोसिएशन का कहना है कि उसका कोई भी सदस्य आरोपियों की जमानत और आगे की कार्रवाई में पैरवी नहीं करेगा।