36 साल की महिला का सबरीमाला मंदिर में प्रवेश का दावा, भेष बदलकर दिया सबको चकमा
दो जनवरी को दो महिलाओं के केरल के सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के बाद अब एक 36 साल की महिला ने दावा किया है कि उसने मंगलवार को भगवान अयप्पा के दर्शन किए। पी मंजू नामक इस महिला ने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह दावा किया है। मंजू ने 50 साल की बुजुर्ग महिला के भेष में मंदिर में दर्शन किए। अधिक उम्र का दिखने के लिए मंजू ने बालों पर सफेद रंग की डाई का इस्तेमाल किया।
दो घंटे मंदिर में गुजारे
चतन्नूर की रहने वाली मंजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में दावा किया है कि उसने मंदिर परिसर में लगभग दो घंटे गुजारे। मंजू ने पूजा के लिए अखिल भारत अयप्पा सेवा संगठन के सदस्यों की मदद ली। बता दें कि मंजू उन 20 महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में मंदिर में प्रवेश की नाकाम कोशिश की थी। उनका कहना है कि वह भविष्य में भी मंदिर दर्शन के लिए जाती रहेंगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस ने किया खंडन
मंजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बुजुर्ग महिला के भेष में अपनी तस्वीर और वीडियो भी शेयर की है। हालांकि केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस ने मंजू के दावों का खंडन किया है कि वह मंगलवार को मंदिर गईं थीं। बता दें कि दो जनवरी को बिंदु और कनका नाम की दो महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के बाद से ही राज्य अशांत है। बीजेपी और माकपा कार्यकर्ताओं के घर पर देशी बम भी फेंके गए थे।
क्या है सबरीमाला विवाद?
सबरीमाला मंदिर में सदियों से 10 साल की बच्चियों से लेकर 50 साल तक की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है। मामले में पिछले साल 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए प्रवेश से पाबंदी हटा दी थी। लेकिन श्रद्धालु हजारों साल पुरानी परंपरा को खत्म किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से कई महिलाएं मंदिर में प्रवेश की कोशिश कर चुकी हैं।