उत्तर प्रदेश: चोरी के शक में शख्स की पेड़ से बांधकर पिटाई, थोड़ी देर बाद मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पिटाई की गई। घटना के थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक व्यक्ति का नाम वासिद बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है वह नशे का आदी है और उस पर किसी सरकारी कार्यालय से चोरी का आरोप था।
घटना
पेड़ से बांधकर की गई वासिद की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वासिद को पेड़ से बांधा गया है और दर्जनभर लोग उनके चारों तरफ खड़े हैं।
लाल टी-शर्ट पहने वासिद उनसे छोड़ देने की गुहार लगा रहे हैं, जबकि वहां खड़े लोग बातें करते हुए सुने जा रहे हैं।
उनमें से कुछ फोटो लेने और वीडियो बनाने के लिए वासिद के पास आते हैं, लेकिन कोई भी उन्हें वहां से बचाने की कोशिश नहीं कर रहा।
जानकारी
चोरी के आरोप में की गई वासिद की पिटाई
वासिद ने कथित तौर पर उस इलाके में स्थित एक सरकारी कार्यालय से कुछ सामान चुरा लिया था। ऐसा करते हुए वहां के गार्ड ने उन्हें देख लिया और पेड़ से बांध दिया। इसके बाद गार्ड और दूसरे लोगों ने मिलकर वासिद की पिटाई की।
बयान
दोनों पक्षों ने नहीं दी कोई शिकायत
घटना के बारे में जानकारी देते हुए बरेली ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (SP) संसार सिंह ने कहा, "पिटाई करने के बाद वासिद को पुलिस थाने लाया गया। इसके बाद वासिद ने जहां से चोरी की थी वो लोग आए और कहा कि उन्हें उनका सामान वापस मिल गया है और कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहते। वासिद उनका पड़ोसी बताया जा रहा था।"
वहीं वासिद को लेने आए लोगों ने भी कहा कि वो भी शिकायत नहीं देना चाहते।
जानकारी
थाने में बैठे दर्द से कराह रहे थे वासिद
पुलिस थाने में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वासिद दर्द से कराहते हुए एक लकड़ी के बेंच पर बैठे हुए हैं और उनके दाएं घुटने के पास चोट लगी हुई है। मास्क पहने एक पुलिसकर्मी उन्हें देख रहा है।
मौत
थाने से लौटने के थोड़ी देर बाद हुई वासिद की मौत
NDTV के अनुसार, घटना के बाद दोनों पक्षों में हए 'समझौते' के बाद वासिद को पुलिस थाने से भेज दिया गया।
वहां से लौटने के घंटेभर बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वासिद की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ इकट्ठी हो गई और कार्रवाई की मांग करने लगी। आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया।