
ऑपरेशन कावेरी: सूडान में फंसे 300 भारतीयों के पहले जत्थे को लेकर आएगा नौसेना का जहाज
क्या है खबर?
हिंसाग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को बाहर निकलने के लिए भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए 'ऑपरेशन कावेरी' के तहत जहाज और विमान तैयार हैं।
मंगलवार को सऊदी अरब के जेद्दा बंदरगाह पर करीब 300 भारतीय नागरिक जमा हुए। भारतीय नौसेना का जहाज इन लोगों को लेकर रवाना होगा।
इसके बाद दो C130J सैन्य परिवहन विमानों के जरिए अन्य लोगों को दिल्ली लाया जाएगा। सरकार लगातार सूडान के हालात पर नजर बनाए हुए है।
मिशन
3,000 से अधिक भारतीयों को लाने के निर्देश
सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के समूह के बीच पिछले 10 दिन से संघर्ष जारी है। इसमें 450 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 4,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक कर सूडान से 3,000 से अधिक भारतीयों को वापस लाने के निर्देश दिए। इसके लिए सेना की मदद ली जा रही है। सरकार कई देशों के संपर्क में भी है।
ट्विटर पोस्ट
जेद्दा बंदरगाह पर जमा हुए भारतीय नागरिक
India begins the #OpKaveri mission in #Sudan to safely evacuate own nationals. #INS_Sumadha of @indiannavy to ferry first batch of around 300 Indians to Jeddah port of SaudiArab. There after these Indians will be brought to Delhi on board #C130J of @IAF_MCC. #IndiaCares pic.twitter.com/8Ks9yBO0kX
— Pranay Upadhyaya (@JournoPranay) April 25, 2023