उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में मासूम की रेप के बाद हत्या, 20 दिनों में तीसरा मामला
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले 20 दिनों में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप कर हत्या करने के तीन मामले सामने आ चुके हैं।
एक के बाद एक हो रही इन घटनाओं को देखकर लगता है कि अपराधियों को कानून-व्यवस्था का जरा भी डर नहीं है।
ताजा मामला गुरुवार का है, जहां दरिंदों ने एक तीन साल की मासूम के साथ पहले रेप किया और फिर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
वारदात
गन्ने के खेत से मिली बच्ची की लाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही इलाके की है। यहां तीन वर्षीय मासूम बुधवार से लापता थी।
गुरुवार को एक गन्ने के खेत में उसका शव मिला। जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या किए जाने से पहले उसके साथ रेप किया गया था।
यह खबर सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।
जानकारी
बच्ची के पिता का आरोप- पुरानी रंजिश में किया गया अपहरण
बच्ची के पिता ने अपनी शिकायत में गांव में ही रहने वाले लेखराम नामक व्यक्ति पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उसकी बेटी का अपहरण किया गया था।
जांच
आरोपी की तलाश के लिए चार टीमें गठित
घटना की जानकारी देते हुए खीरी के पुलिस अधीक्षक (SP) ने कहा कि बच्ची के शव की बरामदगी के बाद परिजनों की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उस पर पुरानी दुश्मनी का आरोप है।
पुलिस ने कहा कि ऑटोप्सी रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित की है। एक SWAT टीम भी आरोपी की तलाश में लगाई गई है।
लखीमपुर खीरी
फॉर्म भरने गई नाबालिग लड़की रेप कर की गई थी हत्या
इससे पहले पिछले महीेने के अंत में खीरी के धवरपुर गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्या से पहले नाबालिग के साथ रेप किया गया था।
पीड़िता एक फॉर्म भरने के लिए पास के कस्बे के एक साइबर कैफे गई थी। लेकिन जब वह वापस नहीं आई तो परिवार ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया था।
बाद में उसका शव बरामद हुआ।
तीसरी घटना
15 अगस्त को हुई थी 13 वर्षीय बच्ची की हत्या
इससे भी पहले 15 अगस्त को इलाके के पकरिया गांव में 13 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या का मामला सामने आया था।
पीड़िता के पिता ने उसकी आंखें बाहर निकालने और जीभ काटने का आरोप लगाया था, हालांकि पुलिस ने अपने बयान में इन दोनों आरोपों को खारिज किया था।
इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है।
ट्विटर पोस्ट
कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष हमलावर
👉लखीमपुर में 3 वर्ष की बच्ची का बलात्कार कर हत्या।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 4, 2020
👉अयोध्या में दिल्ली निर्भया जैसा कांड - बस में हुआ बलात्कार
👉रायबरेली में भाई - बहन की अपहरण के बाद हत्या।
भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को घनघोर जंगलराज में बदल दिया है।
सीएम को झूठ बोलते शर्म भी नहीं आती।