जम्मू में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा कर्मियों की मुठभेड़, 3 आतंकी मारे गए
जम्मू के बाहरी इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा कर्मियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराये गए। गोलीबारी तब शुरू हुई जब एक संदिग्ध ट्रक को इलाके में देखा गया। पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध ट्रक दिखने पर इसे चेक पोस्ट पर रोका गया था। जैसे ही सुरक्षा कर्मियों ने ट्रक की तलाशी शुरू की तभी ट्रक के अंदर बैठे आंतकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। ट्रक सवार सभी आतंकवादी जवाबी गोलीबारी में मारे गए।
ट्रक चालक भागने में कामयाब रहा- पुलिस
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर यह जांच चल रही थी। सिदरा नाके पर सुबह 07:00 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान ट्रक चालक फरार हो गया, जिसे खोजा जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आशंका है कि इसमें बड़ा समूह शामिल था। फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें, एक दिन पहले उधमपुर में 15 किलो विस्फोटक को नष्ट कर बड़ी साजिश को नाकाम किया गया था।