Page Loader
दिल्ली: शिक्षक ने यूनिफॉर्म के लिए लगाई फटकार तो 3 छात्रों ने चाकू घोंपा
दिल्ली के सरकारी स्कूल में शिक्षक को तीन छात्रों ने चाकू मारा (तस्वीर: unsplash)

दिल्ली: शिक्षक ने यूनिफॉर्म के लिए लगाई फटकार तो 3 छात्रों ने चाकू घोंपा

लेखन गजेंद्र
Jan 20, 2023
04:02 pm

क्या है खबर?

पश्चिमी दिल्ली के इंदरपुरी स्थित सरकारी स्कूल में यूनिफॉर्म न पहनकर आने पर शिक्षक ने फटकार लगाई तो तीन छात्रों ने उन्हें घेरकर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने तीनों छात्रों को पकड़ लिया है। इनमें एक 12वीं का छात्र 18 वर्षीय अभिमन्यु है, जबकि दो नाबालिग हैं। आरोपितों में दो भाई शामिल हैं। शिक्षक की पहचान 29 वर्षीय भूदेव के रूप में हुई। उन्होंने पिछले साल सितंबर में ही नौकरी ज्वॉइन की थी। उनकी हालत अब स्थिर है।

वारदात

छात्रों ने शिक्षक को ऊपरी मंजिल पर बुलाया, फिर बंधक बनाकर हमला किया

DCP घनश्याम बंसल ने TOI को बताया कि वारदात गुरुवार दोपहर 12ः20 बजे हुई थी। बंसल ने बताया, "शिक्षक ग्राउंड फ्लोर पर थे। तभी पहली मंजिल से एक छात्र ने शिक्षक को आवाज दी और भाई से मिलने के बहाने ऊपर बुलाया। वहां दो छात्र पहले से शिक्षक का इंतजार कर रहे थे। दोनों ने उनके हाथ पकड़ लिए और तीसरे ने चाकू से वार किया। शिक्षक के चिल्लाने पर अन्य छात्रों और शिक्षकों ने आरोपियों को पकड़ लिया।