Page Loader
कोहरे के कारण कई जगह हादसे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत
कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोहरे के कारण कई जगह हादसे, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर 3 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 19, 2022
02:26 pm

क्या है खबर?

घने कोहरे के कारण कई जगहों पर भीषण सड़क हादसों की खबर सामने आई है। औरेया जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह हरिद्वार जा रही बस सड़क पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक के साथ आगे बैठे दो अन्य सवारियों की मौत हो गई व अन्य कई घायल हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक डिवाइडर पर चढ़ने से वहीं खड़ा था, बाद में बस आकर टकरा गई।

हादसा

ग्रेटर नोएडा हाईवे पर भी हुआ हादसा

औरेया हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सैफई अस्पताल भेजा गया है। वहीं, ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर भी सोमवार को हुए सड़क हादसे के बाद एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए, जिससे वाहन सवार काफी लोगों को चोट आई है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और हाईवे पर फिर से आवागमन शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं।