पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के 3 दोषियों ने भारत छोड़ा
क्या है खबर?
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए 3 लोगों ने बुधवार सुबह भारत छोड़ दिया और श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए रवाना हो गए।
इन 3 लोगों में मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार शामिल हैं। ये तीनों उन 6 लोगों में से हैं, जिन्हें नवंबर, 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया था।
तीनों को पुलिस की एक टीम तिरुचिरापल्ली के एक विशेष शिविर से चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक लेकर गई।
रवानगी
अपने पति मुरुगन को छोड़ने आईं नलिनी
NDTV के मुताबिक, तिरुचिरापल्ली के जिस विशेष शिविर से उनको हवाई अड्डे तक लाया गया, वहां तीनों को जेल से रिहा होने के बाद रखा गया था।
सभी दोषी पुरुष श्रीलंकाई नागरिक हैं, जिनको हाल में श्रीलंका ने पासपोर्ट प्रदान किए थे। इनमें मुरुगन भारतीय नागरिक नलिनी के पति हैं।
नलिनी भी पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या में शामिल 6 दोषियों में से एक थीं। वह अपने पति को हवाई अड्डे तक छोड़ने आई थीं और काफी देर वहां बैठीं।
माफी
सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से बची थी नलिनी की जान
नलिनी समेत सभी 6 दोषियों को मौत की सजा हुई थी, लेकिन 3 दशक पहले नलिनी के गर्भवती की जानकारी होने पर राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से उनकी जान बच गई।
राष्ट्रपति के पास दया याचिका लंबित होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दोषियों की सजा को कम कर दिया था। नलिनी की बेटी ब्रिटेन में डॉक्टर है।
6 दोषियों में से एक संथन की मौत हो चुकी है, वहीं सबसे पहले पेरारिवलन रिहा हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
श्रीलंका के लिए रवाना होते दोषी
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu: Rajiv Gandhi assassination case convicts- Muguran, Robert and Jayakumar deported to Sri Lanka from Chennai airport this morning.
— ANI (@ANI) April 3, 2024
Murugan, Jayakumar and Robert were staying in the Trichy refugee camp. pic.twitter.com/EZxpFpi1lT