Page Loader
दिल्ली से 25 करोड़ रुपये के आभूषण चुराने वाले 3 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
दिल्ली के शोरूम से 25 करोड़ के आभूषण चुराने वाले छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

दिल्ली से 25 करोड़ रुपये के आभूषण चुराने वाले 3 आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Sep 29, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के भोगल स्थित उमराज ज्वैलरी शोरूम की छत काटकर 25 करोड़ रुपये के आभूषण चुराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उनके पास से काफी मात्रा में सोना और अन्य आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी लोकेश श्रीवास, शिवा चंद्रवंशी और एक अन्य अज्ञात शामिल है। आरोपी लोकेश काफी शातिर बताया जा रहा है।

खुलासा

आरोपी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी कर चुके हैं ऐसी चोरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम अब भी छत्तीसगढ़ में है। लोकेश को कोहका से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लोकेश और उसके साथियों ने मिलकर छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी ऐसी चोरियों को अंजाम दिया है। उसे बिलासपुर और राजनांदगांव पुलिस भी ढूंढ रही थी। लोकेश इससे पहले आकाशगंगा में पारख ज्वैलर्स के यहां चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। उसके पास शत-प्रतिशत माल मिला था।

घटना

क्या है मामला?

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में स्थित भोगल में उमराव ज्वैलर्स के यहां मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की लूट हुई थी। चोरों ने शोरूम का शटर तोड़े बिना छत काटकर अंदर प्रवेश किया और दीवार में छेदकर स्ट्रांग रूम से आभूषण और नकदी चुराए थे। पुलिस के मुताबिक, चोरी रविवार रात को हुई थी और सोमवार को दुकान बंद होने के कारण घटना सामने नहीं आ पाई थी। पुलिस ने जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं।