Page Loader
गोवा अस्पताल में 26 कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री की हाईकोर्ट से जांच की मांग

गोवा अस्पताल में 26 कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री की हाईकोर्ट से जांच की मांग

May 11, 2021
07:06 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में गोवा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) में मंगलवार सुबह 26 कोराना मरीजों की मौत हो गई। इसको लेकर राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री विश्‍वजीत राणे ने हाई कोर्ट से मामले की जांच कराने तथा मौत के कारणों का पता लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक साथ इतनी संख्या में मरीजों की मौत होने का कारण स्प्ष्ट नहीं हो सका है।

प्रकरण

चार घंटे में हुई 26 कोरोना मरीजों की मौत- राणे

NDTV के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री राणे ने कहा कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन रात करीब 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 26 मरीजों की मौत हो गई। हालांकि, मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। इधर, GMCH मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि ऑक्सीजन की कोरोना वार्ड तक आपूर्ति के बीच अंतर से मरीजों को समस्याएं हुए थी, लेकिन ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

मुद्दा

स्वास्थ्य मंत्री ने उठाया ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा

स्वास्थ्य मंत्री राणे ने सोमवार को GMCH में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की बात स्वीकार की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री के GMCH दौरे के बाद कहा कि हाई कोर्ट को मौत के उचित कारणों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए। इसके अलावा हाई कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करते हुए GMCH में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में श्‍वेतपत्र तैयार करना चाहिए। इससे भविष्य में चीजें दुरुस्त करने में मदद मिलेगी। मरीजों की मौत गंभीर मामला है।

सवाल

मांग के अनुसार नहीं हुई ऑक्सीजन की आपूर्ति- राणे

स्वास्थ्य मंत्री राणे ने कहा कि सोमवार GMCH में ऑक्सीजन के 1,200 बड़े सिलेंडरों की जरूरत थी, लेकिन केवल 400 की ही आपूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि यदि ऑक्सीजन की कमी है तो इस कमी को दूर करने के लिए चर्चा की जानी चाहिए। गोवा सरकार ने GMCH में कोरोना मरीजों के उपचार पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों की जिस तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, उसे मुख्यमंत्री को इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए।

पृष्ठभूमि

मुख्यमंत्री ने बताई थी ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने की जरूरत

इससे पहले मुख्यमंत्री सावंत ने PPE किट पहनकर GMCH में कोरोना वार्ड का दौरा किया था, जहां उन्होंने मरीजों और उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। उस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि इन वार्ड में ऑक्सीजन को लेकर जो समस्याएं हैं, उसे दूर किए जाने की जरूरत है। इतना ही नहीं उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-वार एक तंत्र स्थापित करने की घोषणा भी की थी। उसके बाद यह हादसा हो गया।

संक्रमण

गोवा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति

बता दें कि गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,804 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक 1,21,650 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,729 मरीजों की मौत हो चुकी है और 87,659 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके है। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 32,262 पर पहुंच गई है। यह सरकार के लिए चिंता का विषय है।