पाकिस्तान उच्चायोग से गायब हुए 23 भारतीयों के पासपोर्ट, सरकार तक पहुंचा मामला
पाकिस्तान उच्चायोग से 23 भारतीय सिख यात्रियों के पासपोर्ट गायब हो गए हैं। इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है। ये पासपोर्ट उन तीर्थयात्रियों के हैं, जो करतापुर साहिब सहित पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने जाने वाले थे। मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय गायब हुए पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी में है। साथ ही इस मामले को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
तीर्थयात्रियों ने एजेंट को दिए थे पासपोर्ट
पाकिस्तान की ओर से 3,800 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया गया था। इनमें से 23 यात्रियों के पासपोर्ट गुम हुए हैं। इन तीर्थयात्रियों से एक एजेंट ने पासपोर्ट लिए थे। एजेंट का दावा है कि उसने ये पासपोर्ट पाकिस्तानी उच्चायोग में जमा कराए थे। जब उच्चायोग ने इन 23 पासपोर्ट होने की बात से मना किया तो एजेंट ने पुलिस में शिकायत दी। पाकिस्तान ने इस घटना में अपने किसी अधिकारी का हाथ होने की बात से इनकार किया है।
विदेश मंत्रालय की जानकारी में मामला
पासपोर्ट रद्द करने पर विचार
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट गायब होने की इस घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय इन पासपोर्ट को रद्द करने पर विचार कर रहा है। साथ ही मंंत्रालय ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पासपोर्ट जारी करने वाली अथॉरिटी को लिखा है। खबरों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर मुद्दा है और इन पासपोर्ट के गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं।