पाकिस्तान उच्चायोग से गायब हुए 23 भारतीयों के पासपोर्ट, सरकार तक पहुंचा मामला
क्या है खबर?
पाकिस्तान उच्चायोग से 23 भारतीय सिख यात्रियों के पासपोर्ट गायब हो गए हैं। इसे सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया जा रहा है।
ये पासपोर्ट उन तीर्थयात्रियों के हैं, जो करतापुर साहिब सहित पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों में मत्था टेकने जाने वाले थे।
मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय गायब हुए पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी में है।
साथ ही इस मामले को पाकिस्तान उच्चायोग के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मामला
तीर्थयात्रियों ने एजेंट को दिए थे पासपोर्ट
पाकिस्तान की ओर से 3,800 सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया गया था। इनमें से 23 यात्रियों के पासपोर्ट गुम हुए हैं। इन तीर्थयात्रियों से एक एजेंट ने पासपोर्ट लिए थे।
एजेंट का दावा है कि उसने ये पासपोर्ट पाकिस्तानी उच्चायोग में जमा कराए थे।
जब उच्चायोग ने इन 23 पासपोर्ट होने की बात से मना किया तो एजेंट ने पुलिस में शिकायत दी। पाकिस्तान ने इस घटना में अपने किसी अधिकारी का हाथ होने की बात से इनकार किया है।
ट्विटर पोस्ट
विदेश मंत्रालय की जानकारी में मामला
Sources: MEA has received reports of passports of 23 Indians who had applied for Pakistan visa, going missing. They had reportedly applied for Pakistani visa for a religious visit, through an agent. MEA has written to the passport issuing authority to take necessary action
— ANI (@ANI) December 15, 2018
कार्रवाई
पासपोर्ट रद्द करने पर विचार
विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट गायब होने की इस घटना को गंभीरता से लिया है। मंत्रालय इन पासपोर्ट को रद्द करने पर विचार कर रहा है।
साथ ही मंंत्रालय ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पासपोर्ट जारी करने वाली अथॉरिटी को लिखा है।
खबरों के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर मुद्दा है और इन पासपोर्ट के गलत इस्तेमाल होने से रोकने के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं।