उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए हादसों में हुईं 22 मौतें
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को भारी बारिश के कारण हुए हादसों में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।
राज्य के लोगों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है और मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि शनिवार को भी बरसात जारी रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाको में हल्की से बहुत तेज बारिश और तूफान की स्थिति बन रही है।
उत्तर प्रदेश
हादसों में हुई 22 लोगों की मौत
राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग इलाकों में बारिश के कारण हुए हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई।
लखनऊ में आर्मी एनक्लेव की दीवार गिरने से उसके पास बनी झोंपड़ियों में रहने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गई और एक घायल हुआ था। ये सभी झांसी के रहने वाले थे।
इनके अलावा उन्नाव में पांच, फतेहपुर में तीन, प्रयागराज में दो, सीतापुर, रायबरेली और झांसी में हुए हादसों में एक-एक व्यक्ति की जान गई।
जानकारी
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान
राज्य सरकार ने बारिश के कारण हुए हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के इलाज के लिए भी उचित इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश
राज्य में गुरुवार से जारी है बारिश
उत्तर प्रदेश में गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही है और शुक्रवार को यहां के 75 में से 74 जिलों में बारिश हुई थी।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को 32.2 मिमी औसत बारिश हुई, जो दीर्घकालिक औसत 6.1 मिमी से 428 प्रतिशत ज्यादा है।
बाराबंकी, लखनऊ, मऊ, बहराइच ऐसे जिले रहे, जहां 100 मिमी से ज्यादा बारिश हुई है। इसके चलते लखनऊ में शुक्रवार को स्कूल बंद रखे गए थे।
जानकारी
लखनऊ समेत कई जिलों के लिए एडवायजरी जारी
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय ने चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, लखनऊ, अमेठी, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में तेज बारिश का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ जिला प्रशासन ने भी लोगों से जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
मौसम
दिल्ली में भी ठंडा हुआ मौसम
आसपास के इलाकों में हुई बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में भी मौसम ठंडा हो गया। बीता शुक्रवार दिल्ली में 10 साल बाद सबसे ठंडा दिन रहा था और यहां अधिकतम तापमान सामान्य 25.9 डिग्री से आठ डिग्री कम दर्ज किया गया।
ठंडी हवाओं के साथ बारिश की फुहारों ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश पर बने कम दबाव के कारण शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हो सकती है।