Page Loader
कश्मीर के चर्चित IAS शाह फैसल का इस्तीफा, राजनीतिक पारी की कर सकते हैं शुरुआत

कश्मीर के चर्चित IAS शाह फैसल का इस्तीफा, राजनीतिक पारी की कर सकते हैं शुरुआत

Jan 09, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

कश्मीर के मशहूर IAS अधिकारी शाह फैसल ने कश्मीर में हो रही हिंसा और हत्याओं के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शाह ने 2010 में IAS टॉप कर पत्थरबाजी और आंतकवाद को लेकर 'विख्यात' कश्मीर को सुखद कारणों से चर्चा में ला दिया था। उनके इस्तीफे के बाद यह अटकलें भी लगाई जा रही है कि वह उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

कारण

कश्मीर में हो रही हत्याओं के विरोध में इस्तीफा

शाह फैसल ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए लिखा, 'कश्मीर में लगातार हो रही हत्याओं और केंद्र सरकार की ओर से किसी विश्वसनीय राजनीतिक पहल के अभाव के विरोध में मैंने IAS पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कश्मीरी जीवन का मूल्य है।' शाह ने साथ में एक विस्तृत बयान भी साझा किया है। इसमें उन्होंने पूरे देश में मुस्लिमों को किनारे करने और बढ़ती असहनशीलता का जिक्र किया है।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर के जरिए दी जानकारी

राजनीतिक अटकलें

नेशनल कॉन्फ्रेंस से कर सकते हैं राजनीतिक पारी की शुरुआत

शाह के इस्तीफे के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके उनके फैसले का स्वागत किया। उमर ने शाह के इस्तीफे को नौकरशाही का नुकसान और राजनीति का फायदा बताया है। इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए उमर ने लिखा, 'वास्तव में हम उनका राजनीति में स्वागत करते हैं। अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में वह खुद ही ऐलान करेंगे।' उनके इन ट्वीट्स को फैसल के नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़ने का संकेत माना जा रहा है।

ट्विटर पोस्ट

NC के नेता उमर अब्दुल्ला ने किया राजनीति में स्वागत

ट्विटर पोस्ट

उमर के ट्वीट के बाद राजनीतिक अटकलें तेज

परिचय

कौन हैं शाह फैसल?

शाह फैसल 2010 में IAS टॉप कर प्रसिद्ध हुए थे। शाह अपने विचारों और मुखरता के लिए विवादों में भी रहे हैं। बुरहान वानी की मौत के बाद हुई हिंसा के दौरान वह मीडिया के रवैये से खासे नाराज हुए थे। बुरहान के साथ अपनी तस्वीर दिखाने पर उन्होंने कहा था कि देश में मीडिया का एक तबका फिर से कश्मीर में हिंसा की ग़लत तस्वीर दिखा रहा है, लोगों को बांट रहा है और नफ़रत फैला रहा है।