Page Loader
लखनऊ हवाई अड्डा: अंडरवियर में 1 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर लाए 2 तस्कर गिरफ्तार 
लखनऊ हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी में 2 युवक गिरफ्तार (तस्वीर: pexels)

लखनऊ हवाई अड्डा: अंडरवियर में 1 करोड़ रुपये का सोना छिपाकर लाए 2 तस्कर गिरफ्तार 

लेखन गजेंद्र
Jun 14, 2023
10:54 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजहां से लौटे 2 युवकों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवकों के पास से 1.07 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया गया। आरोपी सोने को अंडरवियर में छिपाकर लखनऊ लाए थे। सीमा शुल्क के अधिकारियों के बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

गिरफ्तार

2 हफ्ते पहले भी पकड़ा गया था करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये का सोना

लखनऊ में 2 हफ्ते पहले भी सोने की एक खेप सीमा शुल्क के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पकड़ी थी। अधिकारियों ने 4.5 करोड़ रुपये कीमत की 7.39 किलोग्राम सोना जब्त किया था। सोना मस्कट की फ्लाइट से पेस्ट के रूप में अंडरवियर में छिपाकर लाया गया था। हालांकि, जांच के दौरान इसे पकड़ लिया गया। बता दें, लखनऊ और वाराणसी के हवाई अड्डे पर पिछले 10 महीने में 10 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया जा चुका है।

ट्विटर पोस्ट

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया सोना