जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के कुज्जर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक्स पर बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों के शव मुठभेड़ स्थल से निकाले जा रहे हैं। अभी तलाशी अभियान जारी है। छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों का घेरा तोड़ने के लिए गोलीबारी की थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी गोलीबारी में उनको मार गिराया।
इलाके में सुबह देखा गया था आतंकियों का दल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुज्जर इलाके में बुधवार सुबह आतंकवादियों का एक दल देखा गया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सेना ने पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में घेराबंदी शुरू कर दी और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को समीप आते देख घेरा तोड़ने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई।
2 से अधिक हो सकती है आतंकियों की संख्या
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेरकर गोलीबारी की थी, जिसमें 2 आतंकी मारे गए हैं। उनका कहना है कि मौके पर कुछ और आतंकी भी हो सकते हैं। निकट के सुरक्षा शिविरों से भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को मुठभेड़ स्थल की तरफ रवाना किया गया है, ताकि आतंकी भागने न पाएं। दूसरी तरफ राजौरी के तत्तापानी इलाके में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है, जिसमें 3 जावन घायल हुए हैं।