Page Loader
उत्तर प्रदेश: तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे हत्यारोपी, लिखा- साहब गोली मत मारो, स्वयं हाजिर हूं
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचे आरोपी

उत्तर प्रदेश: तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचे हत्यारोपी, लिखा- साहब गोली मत मारो, स्वयं हाजिर हूं

लेखन गजेंद्र
Jun 20, 2023
01:53 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 2 आरोपी पुलिस मुठभेड़ के डर से खुद ही तख्ती लेकर थाने पहुंच गए और आत्मसमर्पण कर दिया। तख्ती पर लिखा था, "साहब गोली मत मारो, मैं स्वयं हाजिर हूं।" मामला भिनगा कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चकपिहानी गांव का बताया जा रहा है। इसका वीडियो भी वायरल है, जिसमें आरोपियों के थाने में घुसते ही कांस्टेबल उनको पकड़ लेते हैं। थोड़ी दूर पर एक पुलिस अधिकारी उनका इंतजार करते दिख रहा है।

आत्मसमर्पण

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, 11 जून को पुरानी रंजिश को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष माता प्रसाद उर्फ करिया की गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने 3 लोगों को पहले गिरफ्तार कर लिया था, बाकी 2 लोगों को रविवार को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ा गया। इस मुठभेड़ से सहमे 2 आरोपी खुद ही थाने पहुंच गए।

ट्विटर पोस्ट

तख्ती लेकर थाने आत्मसमर्पण करने पहुंचे आरोपी