जम्मू-कश्मीर: 15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी गिरफ्तार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के आजादगंज इलाके में बुधवार को 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने उनके पास से तलाशी के दौरान एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।
दोनों की पहचान बारामूला के रहने वाले फैजल मजीद गनी और नुरुल कामरान गनी के रूप में हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
साजिश नाकाम
आतंकियों की थी बारामूला को दहलाने की साजिश
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद बारामुला पुलिस के अलावा सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने संयुक्त अभियान चलाया था। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी 2 संदिग्ध लोग जांच देखकर भागने लगे। उनको पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि उनको पूछताछ में पता चला कि दोनों हाइब्रिड आतंकी हैं और उनको 15 अगस्त से पहले बारामूला में आतंकी साजिश को अंजाम देना था। मामले में जांच जारी है।