Page Loader
तमिलनाडु: चेन्नई में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, 2 बदमाश ढेर
तमिलनाडु के चेन्नई में पुलिसकर्मियों ने 2 बदमाशों को ढेर किया

तमिलनाडु: चेन्नई में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला, 2 बदमाश ढेर

लेखन गजेंद्र
Aug 01, 2023
12:28 pm

क्या है खबर?

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वाहन चेकिंग के दौरान 2 युवकों ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, घटना चेन्नई के बाहरी इलाके में गुडुवनचेरी के पास सोमवार देर रात 3ः00 बजे की है। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है। मृतकों की पहचान एस विनूद उर्फ छोटा विनदू (35) और एस रमेश (32) के रूप में की गई है।

हमला

बदमाशों के खिलाफ 50 से अधिक मामले दर्ज

पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों ने अचानक पुलिस उपनिरीक्षक पर चाकू से हमला किया। उन्होंने खुद को बचाकर एक युवक पर गोली चला दी। इसके बाद चेकिंग दल में शामिल पुलिस अधीक्षक मुरुगेसन ने दूसरे बदमाश पर गोली चलाई। 2 अन्य फरार हैं। पुलिस ने बताया कि विनदू और रमेश पर हत्या, हत्या की कोशिश और जबरन वसूली के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।