
गुजरात: अस्पताल का वार्ड बना कुश्ती का अखाड़ा, 2 गुटों के बीच चले लात-घूंसे; मरीज भागे
क्या है खबर?
गुजरात में वडोदरा के जिला अस्पताल में 2 गुटों के बीच हाथापाई होने से वार्ड कुश्ती का अखाड़ा बन गया। पूरे वार्ड में लोगों के बीच खूब लात-घूंसे चले।
घटना SSG अस्पताल में मंगलवार रात को हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोग आपस में लड़ते दिख रहे हैं।
मारपीट के दौरान बेड पर लेटे मरीजों को उनके परिजन वार्ड से भगा ले गए।
हाथापाई
बाहर लड़ते-लड़ते अस्पताल में भी लड़ने लगे गुट
अस्पताल में मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मारपीट के दौरान मौके पर सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे, लेकिन वह झगड़ा शांत नहीं करा पाए।
बताया जा रहा है कि झगड़ा 2 गुटों के बीच आपसी रंजिश के कारण हुआ। अस्पताल पहुंचने से पहले बाहर भी दोनों गुट आपस में भिड़े थे।
झगड़े में जख्मी हुए लोगों को जब अस्पताल लाया गया तो वे दोबारा से लड़ने लगे।
ट्विटर पोस्ट
अस्पताल में 2 गुटों के बीच मारपीट
वडोदरा :
— Janak Dave (@dave_janak) October 4, 2023
दो ग्रुप के बीच आपसी रंजिश के चलते अस्पताल मैं ज़बरदस्त हाथापाई.
अस्पताल पहुँचने से पहले बाहर भी दोनों ग्रुप आपस मैं भिड़े थे.
भिड़ंत मैं कुछ ज़ख़्मी हुए तो उन्हें अस्पताल लाया गया वहाँ भी दोबारा भिड़े.
बाक़ी मरिजो और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स मैं दहशत.#Vadodara pic.twitter.com/6zK56bIOxW