Page Loader
गुजरात: द्वारकाधीश मंदिर पर फहराए गए 2 ध्वज, क्या चक्रवात 'बिपरजॉय' से है संबंध?
गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर पर फहराए गए 2 ध्वज (तस्वीर: ट्विटर/@ranvirsinh_zala)

गुजरात: द्वारकाधीश मंदिर पर फहराए गए 2 ध्वज, क्या चक्रवात 'बिपरजॉय' से है संबंध?

लेखन गजेंद्र
Jun 13, 2023
02:10 pm

क्या है खबर?

गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच द्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर 2 ध्वज फहराए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि आपदा से निपटने के लिए यह किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है। स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर के शिखर पर 2 ध्वज फहराने के बारे में स्पष्ट किया है कि यह चक्रवात के कारण नहीं है।

कयास

क्या है 2 झंडे फहराए जाने का कारण?

आजतक के मुताबिक, जगत मंदिर के 52 मीटर ऊंचे शिखर पर प्रतिदिन 5 ध्वज फहराए जाते हैं। सोमवार की सुबह झंडा फहराने के बाद नया झंडा पहले वाले झंडे के नीचे फहराया गया, जिससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि तूफान के कारण शिखर पर झंडा फहराना संभव नहीं और तेज हवाओं के कारण ऊपर चढ़ना खतरे से खाली नहीं है, इसलिए पहला झंडा उतारे बिना दूसरा झंडा उसके नीचे लगा दिया गया।

ट्विटर पोस्ट

द्वारकाधीश मंदिर पर लहराते 2 ध्वज