Page Loader
हैदराबाद हवाई अड्डे पर 2 यात्रियों से 1.7 किलोग्राम सोना जब्त, मलाशय में रखा था छिपा
हैदराबाद हवाई अड्डा पर सोने की तस्करी में दुबई से आए 2 यात्रियों को पकड़ा गया (तस्वीर: unsplash)

हैदराबाद हवाई अड्डे पर 2 यात्रियों से 1.7 किलोग्राम सोना जब्त, मलाशय में रखा था छिपा

लेखन गजेंद्र
Jun 06, 2023
05:47 pm

क्या है खबर?

हैदराबाद हवाई अड्डे पर सोमवार रात को दुबई से आए 2 यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने दोनों के पास से 1.7 किलोग्राम सोना बरामद किया। दोनों यात्रियों को गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत पकड़ा गया है। सोने की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। आगे की जांच जारी है।

तस्करी

कहां छुपाया था सोना?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों की तलाशी लेने पर पता चला कि दोनों ने अपने मलाशय में काले टेप से लिपटे सोने के पेस्ट से भरे 6 कैप्सूल को छिपा कर रखा था। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीमा शुल्क विभाग ने दोनों यात्रियों के पास से 1.05 करोड़ रुपये मूल्य का कुल 1705.3 ग्राम सोना जब्त किया है। दोनों यात्री सोमवार रात करीब 10ः00 बजे इंडिगो की उड़ान 6E-1484 से दुबई से हैदराबाद पहुंचे थे।