पाकिस्तान ने 198 भारतीय मछुआरों को रिहा किया, 4.5 साल से जेल में थे बंद
पाकिस्तान ने 198 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है। वह 4.5 साल पहले गैरकानूनी तरीके से मछली पकड़ने के लिए पड़ोसी देश की जल सीमा में प्रवेश कर गए थे। कराची की मालिर जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने गुरुवार को वाघा बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया। मालिर जेल अधीक्षक नाजिर तुनियो ने बताया कि मछुआरों के पहले बैच को रिहा किया गया है। दूसरे और तीसरे बैच के मछुआरों को जून और जुलाई में रिहा किया जाएगा।
2 मछुआरों की बीमारी से हुई मौत
जेल अधीक्षक ने बताया कि पहले बैच में 200 मछुआरों को रिहा किया जाना था, लेकिन इनमें से मोहम्मद जुल्फिकार की 6 मई और सोमा देवा की 9 मई को बीमारी के कारण मौत हो गई। इनके शवों को एधी फाउंडेशन के शव गृह में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मछुआरों को 4.5 साल पहले पकड़कर मालिर जेल में बंद किया गया था। दूसरे और तीसरे चरण में क्रमशः 200 और 100 अन्य मछुआरों को रिहा किया जाएगा।