केरल: राजनयिक माध्यमों से तस्कर किया गया 180 किलोग्राम सोना, जांच में आया सामने
क्या है खबर?
केरल में सोने की तस्करी के मामले की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने राजनयिक माध्यमों के जरिए कम से कम 180 किलोग्राम सोना तस्कर किया था। अधिकारी इस सोने को जब्त करने में लगी हुई हैं और दो मुख्य आरोपयों को अलग-अलग जगहों पर ले जा रही हैं।
अधिकारियों ने तस्कर किए गए सोने की मात्रा इससे भी अधिक होने की आशंका जताई है। मामले की जांच की जा रही है।
पृष्ठभूमि
त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से जब्त किया गया था 30 किलोग्राम सोना
जुलाई की शुरूआत में केरल के त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 13 करोड़ रुपये की कीमत का लगभग 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था। ये सोना संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दूतावास के एक राजनयिक सामान में छिपाकर लाया गया था।
राजनयिक सामान की जांच से पहले उच्च-स्तर से मंजूरी लेनी होती है, इसलिए तस्कर इनमें सोना छिपाकर लाने लगे हैं। इस सामान की जांच से पहले भी विदेश मंत्रालय से मंजूरी ली गई थी।
जांच
तस्करी के लिए 12-13 बार किया गया राजनयिक रूट का प्रयोग
मामले के दो मुख्य आरोपी, स्वप्ना सुरेश और सरिथ, को पिछले हफ्ते कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से गिरफ्तार किया गया और उनके साथ पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं।
'NDTV' की रिपोर्ट के अनुसार, जांच में राजनयिक माध्यमों से 180 किलो सोना तस्कर होने की बात सामने आई है और तस्करों ने 12-13 बार इस रूट का प्रयोग किया था।
इस सोने की जब्ती के लिए स्वप्ना और सुरिथ को उनके घर और दफ्तर ले जाया गया।
आरोपी
UAE दूतावास के एक अधिकारी के रैकेट में शामिल होने का शक
अधिकारियों के अनुसार, स्वप्ना और सरिथ ने इस रैकेट को शुरू किया, लेकिन संदीप नायर और रमीज समेत अन्य आरोपियों को भी पैसे के लेन-देन में अहम कड़ी माना जा रहा है।
एक अधिकारी ने कहा, "भारत से गया UAE का एक राजनयिक इस मामले में महत्वपूर्ण है। आखिकार रैकेट राजनयिक सुरक्षा के अंतर्गत काम कर रहा था। उसे दो बार फोन किया गया था। उसके या अन्य जूनियर अधिकारियों के नाम पर दूतावास में कई बैग आए थे।"
जानकारी
पिछले हफ्ते भारत से बाहर गया UAE ऱाजनयिक- अधिकारी
अधिकारियों के अनुसार, UAE राजनयिक पिछले हफ्ते दिल्ली के रास्ते भारत से बाहर चला गया था। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इंटरपोल से एक अन्य आरोपी फैजल फरीद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध भी किया है।
विवाद
मुख्यमंत्री तक पहुंचे हैं आरोपी स्वप्ना के तार
बता दें कि स्वप्ना केरल के सूचना प्रौद्योगिकी (IT) विभाग में नौकरी करती थी और उसका मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के मुख्य निजी सचिव एम शिवशंकर के साथ करीबी रिश्ता बताया जा रहा है। शिवशंकर का उसके घर आना-जाना था।
मुख्यमंत्री विजयन के साथ भी स्वप्ना की तस्वीरें हैं और उनके निजी सचिव से स्वप्ना की इतनी नजदीकियों के कारण उन पर भी आरोप लगाए गए हैं। हालांकि उन्होंन स्वप्ना से कोई संबंध होने से इनकार किया है।