गाजियाबाद: श्मसान घाट में छत गिरने से 18 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां के मुरादनगर में श्मसान घाट परिसर में बनाई गई गैलरी की छत गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत अभियान चला रहे हैं।
अंत्येष्टि में शामिल होने आए थे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का शिकार होने वाले सभी लोग एक फल विक्रेता की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मसान घाट आए थे। बारिश के कारण अंत्येष्टि के बाद कई लोग वहां बनी गैलरी में जमा हो गए। इस गैलरी में पिलरों पर लिंटर पड़ा हुआ था। बारिश की वजह से लिंटर ढह गया और वहां खड़े लोग मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि 40 से अधिक लोग मलबे में दबे थे।
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
हाल ही में श्मसान घाट में गैलरी का निर्माण शुरू किया गया था। आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया था, जिस कारण हल्की बारिश से छत ढह गई। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की तय मानी जा रही है।
बचाव अभियान की तस्वीरें
मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने के काम शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और SSP समेत प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दूसरी तरफ घटना के बारे में पता चलने पर राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। इस टीम में बचाव दल के 20 सदस्य शामिल हैं।
दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए, साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार भी सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।