
हरियाणा: 17 वर्षीय छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर पांच लोगों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
क्या है खबर?
हरियाणा में महिलाओं के प्रति बढ़ते घिनौने अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ताजा मामला कुरुक्षेत्र के एक गांव का है, जहां कक्षा 12 की एक 17 वर्षीय छात्रा को उसकी दोस्त के चचेरे भाई सहित पांच जनों ने नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया तथा दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रकरण
दोस्त के घर बिगड़ गई थी छात्रा की तबीयत
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मामले की जांच कर रही उप निरीक्षक (SI) प्रवीण कौर ने बताया कि गिरफ्तार तीन आरोपियों में एक नाबालिग है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गत 22 फरवरी को छात्रा स्कूल जाने के बाद अपनी दोस्त के घर गई थी। वहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो दोस्त ने अपने चचेरे भाई के साथ उसे घर के लिए रवाना कर दिया। इस दौरान आरोपी उसे अपने साथ उमरी चौक ले गया।
वारदात
आरोपियों ने छात्रा को होटल ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
SI कौर ने बताया पीड़िता की दोस्त का चचेरा भाई उसे घर छोड़ने की जगह उमरी चौक स्थित होटल में ले गया। वहां उसके चार दोस्त पहले से मौजूद थे।
उस दौरान आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। छात्रा के बेसुध होने के बाद पांचों आरोपियों ने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपियों ने उसे किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी और घर छोड़ने के लिए निकल पड़े।
खुलासा
छात्रा को बाइक पर ले जाते हुए पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक (SP) हिमांशु गर्ग ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 22 फरवरी को उसे 7 बजे स्कूल छोड़ा था। स्कूल के बाद वह इंग्लिश स्पोकन क्लास लेने जाती थी। उसके बाद चार बजे घर लौटती थी, लेकिन उस दिन नहीं लौटी।
इस पर परिजनों ने कोचिंग सेंटर संपर्क किया तो वहां उसे नहीं पहुंचने की जानकारी मिली। इसके बाद परिजन जब बरारा चौक पुलिस स्टेशन जा रहे थे दो आरोपी छात्रा को बाइक पर बैठाकर लाते दिख गए।
दबोचा
परिजनों ने आरोपी को दबोचा
SP ने बताया कि परिजनों ने बाइक पर अपने बेटी को उसके कपड़ों से पहचान लिया। इस दौरान एक आरोपी ने पीड़िता के सिर पर देसी कट्टा लगा रखा था। इसके बाद भी परिजनों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों को रोक लिया।
इसके बाद उन्होंने एक आरोपी को तो कट्टे सहित दबोच लिया, लेकिन एक अन्य फरार हो गया। SP ने बताया कि परिजनों ने आरोपी की पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी
आरोपी की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को दबोचा
SP ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी दबोच लिया, लेकिन दो अन्य अभी फरार है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।