Page Loader
भोपाल: शराब पीकर मां से मारपीट करता था पिता, नाबालिग बेटी ने कर दी हत्या

भोपाल: शराब पीकर मां से मारपीट करता था पिता, नाबालिग बेटी ने कर दी हत्या

Oct 23, 2020
01:34 pm

क्या है खबर?

देश में पिता द्वारा शराब के नशे में बच्चों के सामने पत्नी से मारपीट या उसकी हत्या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 16 वर्षीय किशोरी ने मां से झगड़ा करने को लेकर अपने ही पिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, वारदात के बाद उसने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने किशोरी को काउंसलिंग के लिए भेज दिया है।

प्रकरण

पिता ने मां से की मारपीट तो बेटी ने दिया वारदात को अंजाम

बैरासिया उप संभागीय पुलिस अधिकारी (SDPO) केके वर्मा ने बताया कि मृतक खजूरिया रामदास गांव निवासी भंवरलाल (45) है। उन्होंने बताया कि भंवरलाल कोई काम नहीं करता था और वह प्रतिदिन शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। बुधवार शाम को भी वह नशे में घर आया और पत्नी से मारपीट शुरू कर दी। इस पर उसकी 16 वर्षीय बेटी ने कपड़े धोने वाले मूंगड़ा और लोहंगी से पीटकर पिता की हत्या कर दी।

सूचना

वारदात के बाद बेटी ने पुलिस को फोन कर दी सूचना

SDPO वर्मा ने बताया कि वारदात के बाद बेटी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा उसकी बेटी को अपने साथ ले आई। गुरुवार को पुलिस ने बेटी को काउंसलिंग के लिए बाल सुधार गृह भेज दिया। काउंसलिंग के बाद उसे बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके बाद भी उसके आगे के भविष्य पर निर्णय किया जाएगा।

बयान

पिता की हत्या करने का नहीं है अफसोस- बेटी

SDPO वर्मा ने बताया कि किशोरी से घटना के कारणों के बारे में कहा कि उसे पिता की हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है। उसके पिता के अत्याचारों की हद हो गई थी और वह और सहन नहीं कर पाई। उसने बताया कि बुधवार को घर में भाई की शादी की बात चल रही थी। उसी दौरान उसके पिता ने शराब के नशे में मां से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पिता पर हमला कर दिया।

बेहाल

पुलिस पूछताछ से बेहाल हुई किशोरी

चाइल्ड लाइन की संचालक अर्चना सहाय ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई और बयान के कारण किशोरी रातभर नहीं सो पाई। इससे वह बेहाल हो गई थी। गुरुवार शाम को चार बजे वह काउंसलिंग के लिए पहुंची तो थक के चूर हो चुकी थी। उसे नाश्ता कराया गया। इसके बाद वह बोली मैडम नींद बहुत आ रही है। उसने बताया कि उसके पिता सालों से उसकी मां पर अत्याचार करते आ रहे थे।