Page Loader
उत्तर प्रदेश: प्यार से इनकार करने पर नाबालिग किशोरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के भदोही में लड़की के सिर में गोली मारकर हत्या (तस्वीर: pexels)

उत्तर प्रदेश: प्यार से इनकार करने पर नाबालिग किशोरी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

लेखन गजेंद्र
Jan 19, 2023
01:59 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक सिरफिरे आशिक ने प्यार से इनकार करने पर 15 साल की लड़की के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। नाबालिग पीड़िता अनुराधा बिंद अपनी चचेरी बहन निशा के साथ बुधवार शाम को शौच से लौट रही थी, तभी वहां घात लगाए बैठे युवक ने उसके सिर पर गोली मार दी। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। निशा ने भागकर घरवालों को सूचना दी।

हत्या

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना जिले के कांतिरामपुर गांव में हुई। गोली मारने वाले आरोपी का नाम अरविंद उर्फ पंचू विश्वकर्मा (22) बताया जा रहा है। वह फरार है। किशोरी अनुराधा 11वीं की छात्रा थी। मामला एकतरफा प्यार का बताया जा रहा है, जिसमें लड़की द्वारा प्रस्ताव को ठुकराने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं किया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।