उत्तर प्रदेश: एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 14 गांव सील
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 14 गांवों को सील कर दिया गया है। समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, इस संक्रमित व्यक्ति ने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन की मस्जिद में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। वह इलाके की एक मस्जिद में ठहरा हुआ था और शनिवार को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
आंध्र प्रदेश को रहने वाला है संक्रमित शख्स
PTI के अनुसार, संक्रमित पाया गया शख्स आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल बदायूं के भवानीपुर इलाके की एक मस्जिद में ठहरा हुआ था। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जिस गांव में वह ठहरा हुआ था उससे तीन किलोमीटर की दूरी में आने वाले सभी 14 गांवों को सील कर दिया।" उन्होंने उसके जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की पुष्टि की।
इलाके को घोषित किया गया हॉटस्पॉट
14 गांवों को सील करने के बाद जिला प्रशासन ने इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है और सभी दुकानों आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी प्रशांत ने बताया कि गांवों में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी की जा रही है।
क्या है तबलीगी जमात का पूरा मामला?
पिछले महीने निजामुद्दीन की मरकज मस्जिद में तबलीगी जमात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों के हजारों लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग अपने-अपने राज्य वापस लौट गए, वहीं लगभग 2,000 लोग पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए मस्जिद में ही रुके रहे। इस आयोजन से संबंधित रहे विभिन्न राज्यों के 2,000 से अधिक लोगों को अब तक संक्रमित पाया जा चुका है। वहीं लगभग 22,000 को क्वारंटाइन किया गया है।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस के 483 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 46 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। आगरा अभी भी राज्य में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और यहां कोरोना के 134 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 60 तबलीगी जमात के हैं। सोमवार को 30 नए मामले सामने आए।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए क्या कर रही राज्य सरकार?
कोरोना वायरस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक अलग तरीका अपनाया है जिसे 'आगरा मॉ़डल' के नाम से जाना जा रहा है। इसमें सरकार जिन इलाकों में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आते हैं, उन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर देती है। पूरे जिले को सील करने वाले भीलवाड़ा मॉडल के विपरीत इसमें केवल चुनिंदा इलाकों को सील किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में इसका जिक्र किया था।