Page Loader
तमिनलाडु के 14 लोगों पर भारत में IS की सेल के लिए फंड जुटाने का आरोप

तमिनलाडु के 14 लोगों पर भारत में IS की सेल के लिए फंड जुटाने का आरोप

Jul 17, 2019
01:54 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के 14 व्यक्तियों पर भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) की सेल स्थापित करने के लिए पैसे इकट्ठा करने का आरोप है। NDTV पर छपी खबर के मुताबिक, इन लोगों ने दुबई में रहने के दौरान यह पैसा इकट्ठा किया था। इन लोगों पर आतंकी संगठन अल-कायदा को समर्थन देने और यमन स्थित आतंकी संगठन अंसारुल्लाह से संपर्क रखने का भी आरोप है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

निर्वासन

UAE ने किया था भारत निर्वासित

NIA के सूत्रों ने बताया कि ये लोग वहादत-ए-इस्लाम, जमात वहादत-ए-इस्लाम, अल जिहादिये और जिहादिस्ट इस्लामिक यूनिट के नाम से ऑपरेट करते थे। आंतकी संगठन के संबंध होने के कारण इन संयुक्त अरब अमीरात ने इन 14 लोगों को भारत निर्वासित किया था। इससे पहले इन्हें छह महीने तक जेल में रखा गया था। सोमवार को NIA ने इन्हें चेन्नई स्थित अदालत में पेश किया गया, जहां से इन्हें 25 जुलाई तक हिरासत में भेजा गया है।

आरोप

भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी- NIA

ये लोग UAE में रहते हुए हुए अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। इनमें से एक पिछले 32 सालों से वहां रह रहा था। NIA के वकील ने बताया कि कहा, "ये लोग आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए फंड जमा कर रहे थे। उनकी मंशा भारत सरकार के खिलाफ युद्ध शुरू कर IS को स्थापित करने की थी।" श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद कोयबंटूर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

कार्रवाई

कई महीनों से कार्रवाई में लगी है NIA

अपनी जांच-पड़ताल के बाद NIA ने नागापट्टिनम से हरीश मुहम्मद और हसन अली को गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, हसन अली भारत में IS के लिए काम करने वाले लोगों को भर्ती करता था। हसन ने अपने समर्थकों से वाहनों, विस्फोटकों, जहर और चाकूओं से हमला करने की अपील करने वाले वीडियो भी पोस्ट किए थे। बता दें, पिछले कुछ महीनों से NIA कथित तौर पर IS से संबंध रखने वाले समूहों पर कार्रवाई कर रही है।

खतरा

भारत पर है IS की नजर

सीरिया और इराक में अपना दबदबा खोने के बाद दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की नजर अब भारतीय उपमहाद्वीप पर है। खुफिया अलर्ट के अनुसार, IS का मुख्य निशाना भारत और श्रीलंका है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कश्मीर, वो 4 राज्य हैं जिनमें IS का प्रभाव बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। खुफिया एजेंसियों ने केरल के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल पर हमले की आशंका भी जताई है।

पत्र

खुफिया एजेंसियों ने केरल पुलिस को लिखा पत्र

पिछले महीने खुफिया एजेंसियों ने केरल पुलिस को पत्र भेजकर इन खतरों के बारे में अलर्ट किया है। एक पत्र में कहा गया है, "इराक और सीरिया में अपना क्षेत्र गंवाने के बाद IS अपने आतंकियों को अपने-अपने देश में रहकर ही जिहाद का हिंसक रूप अपनाने की कह रहा है।" वहीं, कुछ दिन पहले भेजे गए एक और पत्र में खुफिया एजेंसियों ने कोच्चि के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल के IS के निशाने पर होने की संभावना जताई थी।

केरल

केरल में है IS का सबसे ज्यादा प्रभाव

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कश्मीर पर IS के प्रभाव में आने का सबसे ज्यादा खतरा है। बता दें कि भारत से IS में शामिल होने वालों में केरल के युवा सबसे अधिक हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में केरल से 100 लोग IS के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं, लगभग 3000 लोगों को राज्य में स्थित 21 काउंसलिंग सेंटर्स पर डी-रेडिकलाइज्ड किया गया है।