उत्तर प्रदेश: 13 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी, पिता का आरोप- आरोपियों ने निकाली आंखें
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोपियों पर हैवानियत की सारी हदें पार करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि उसकी बाहर निकली हुई थीं और जीभ को काट दिया गया था। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते भी उत्तर प्रदेश में 6 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था।
शुक्रवार दोपहर लापता हुई थी पीड़िता
घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर और नेपाल की सीमा के पास स्थित पकरिया गांव की है। 13 वर्षीय पीड़िता शुक्रवार दोपहर को लापता हो गई थी और परिजनों को गन्ने के एक खेत में उसका शव मिला। पीड़िता के पिता के मुताबिक, दुपट्टे की मदद से उसका गला घोंटा गया था और आरोपियों ने उसकी आंखें बाहर निकाल दी थीं। पीड़िता की जीभ भी कटी हुई थी।
आरोपियों पर लगाया गया NSA
जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि पीड़िता के पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर रेप, हत्या और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं और उनमें से एक के खेत में उसका शव मिला था। धौरहरा के क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप ने पीड़िता की आंखें फोड़े जाने जैसे तथ्यों की पुष्टि नहीं की है।
मायावती ने साधा सरकार पर निशाना
मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है और बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भाजपा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, "लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ रेप के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद और शर्मनाक। ऐसी घटनाओं से सपा और वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बसपा की यह मांग है।"
भीम आर्मी प्रमुख ने मांगा योगी का इस्तीफा
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा सरकार में दलित उत्पीड़न चरम पर है। लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ दरिंदगी के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। अगर यह जंगल राज नही है तो फिर जंगल राज किसे कहते हैं? हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं, हमारे घर सुरक्षित नहीं, हर तरफ भय का माहौल है। योगी इस्तीफा दो।'
हापुड़ में आया था छह वर्षीय बच्ची से दरिंदगी का मामला
बता दें कि इससे पहले हफ्ते उत्तर प्रदेश के ही हापुड़ में छह वर्षीय बच्ची से रेप का मामला सामने आया था। आरोपी बच्ची को उसके घर के सामने से उठाकर ले गए थे और अगली सुबह गांव के ही पास मौजूद झाड़ियों में वह खून से लथपथ मिली थी। बच्ची को इतनी चोटें आई थीं कि उसकी सर्जरी करना भी मुश्किल हो रहा था और वह अभी बी अस्पताल में है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।