उत्तर प्रदेश: शादी के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चों की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात को शादी के दौरान एक कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया है।
पटियों से ढका हुआ था कुआं, वजन के कारण टूटी पटियां
घटना कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया कस्बे की है। बुधवार रात को यहां एक शादी समारोह के दौरान कुछ लोग पत्थर की पटियों से ढके गए एक कुएं के ऊपर जा बैठे। लेकिन जैसे ही बैठने वालों की संख्या ज्यादा हुई, उनके वजन के कारण पटियां टूट गईं और उन पर बैठे सभी लोग कुए में जा गिरे। उन्हें बाहर निकाल कर जल्द अस्पताल ले जाया गया जहां पहले 11 और फिर दो और लोगों की मौत होे गई।
रात लगभग 8:30 बजे हुई घटना
गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अखिल कुमार ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि ये घटना रात लगभग 8:30 बजे हुए। मृतकों की पहचान पूजा (19 साल), शशि कला (15 साल), शकुंतला (35 साल), ममता देवी (35 साल), मीरा (25 साल), पूजा (20 साल), परी (एक साल), ज्योति (15 साल), राधिका (16 साल), सुंदरी (15 साल), आरती (10 साल), पप्पी (20 साल) और मनु (18 साल) के तौर पर हुई है।
मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा चार लाख रुपये का मुआवजा
कुशीनगर के जिलाधिकारी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायलों का भी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तस्वीरों में परिजनों को शादी के कपड़ों में अस्पताल में शोक मनाते हुए देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने घटना को बताया हृदयविदारक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।'
मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया, अधिकारियों को समुचित उपचार प्रदान कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने ट्वीट कर बताया, 'मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।'