मरीज़ के पेट से निकली 116 लोहे की कीलें और कई चीज़ें, अब पूरी तरह स्वस्थ
अक्सर आपने सुना होगा कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने मरीज़ के पेट में कैंची पाई तो कभी कुछ और मिलता है। हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला राजस्थान के बूंदी में देखने को मिला है। जहाँ डॉक्टरों ने एक मरीज़ के पेट से 116 लोहे की कीलें, तारों के गुच्छे और छर्रे निकाले हैं। जानकारी के अनुसार, मरीज़ मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसका इलाज यहाँ के एक सरकारी अस्पताल में किया जा रहा था।
अल्ट्रासाउंड के बाद महसूस की गई ऑपरेशन की ज़रूरत
डॉक्टरों ने बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा था, जिसके बाद उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। उसके बाद पेट के ऑपरेशन की ज़रूरत महसूस की गई। डॉक्टरों ने कहा कि 42 वर्षीय भोला शंकर के पेट के ऑपरेशन के बाद उसके पेट से हमें 116 लोहे की कीलें, एक लंबा लोहे का तार और एक लोहे की गोली मिली। उन्होंने आगे बताया कि लोहे की कीलों की लंबाई 6.5 सेमी है। ऑपरेशन के बाद मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ है।
भोला को थी लोहे का सामान खाने की आदत
डॉक्टरों के अनुसार, भोला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उसके पेट में लोहे की कीलें, छर्रे और तार कैसे आए, इसके बारे में वह बताने में असमर्थ है। हालाँकि, डॉक्टरों ने कहा कि भोला को लोहे का सामान खाने की आदत है। शायद इसी वजह से वह इन सामानों को निगल गया होगा। वहीं, भोला के पिता मदनलाल ने बताया कि 20 साल पहले उनका बेटा बागवानी करता था। मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के बाद उसने काम छोड़ दिया।
दूसरी बार किए गए एक्स-रे में साफ़ नज़र आईं चीज़ें
उन्होंने आगे बताया कि एक दिन अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद वो भोला को अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में जब डॉक्टरों ने भोला के पेट का स्कैन किया तो वो हैरान हो गए, क्योंकि उसके पेट में लोहे की कीलें, तार और छर्रे नज़र आए। ज़िला अस्पताल के डॉक्टर अनिल सैनी ने बताया कि भोला के पेट में कीलें, छर्रे और तार दूसरी बार किए गए एक्स-रे में साफ़ नज़र आए। इसके सर्जरी की सलाह दी।
महिला के पेट से निकली थी डेढ़ किलो चीज़ें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी तरह का एक मामला पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद में देखा गया था, जहाँ एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के पेट से एक इंच लंबी लोहे की कीलें, पेंच, सेफ्टी पिन, यू-पिन, हेयर पिन, ब्रेसलेट, चेन, मंगलसूत्र, कॉपर रिंग और चूड़ियां निकाली गईं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला के पेट से निकाले गए सामानों का वजन लगभग डेढ़ किलो था।