बुलंदशहर: मामूली नोंकझोंक के बाद 10वीं के छात्र ने कक्षा में सहपाठी को मारी गोलियां, मौत
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक छात्र ने स्कूल में अपने सहपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला बुलंदशहर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर का है। यहां 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र का दूसरे छात्र के साथ कुर्सी हटाने को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद आरोपी छात्र घर से अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल लेकर स्कूल में आया और दूसरे छात्र को गोली मार दी। दोनों छात्रों की उम्र 14-14 साल बताई जा रही है।
कुर्सी हटाने को लेकर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गांव आंचरुकला के निवासी रवि कुमार का 14 वर्षीय बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता था। गुरुवार को क्लास शुरू होने से पहले कुर्सी हटाने को लेकर उसकी अपने सहपाठी के साथ नोंकझोंक हो गई। कुछ देर बाद उसके सहपाठी ने घर से सेना में नौकरी करने वाले अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्तौल लाकर उस पर दो गोलियां दाग दीं। इससे उसकी मौके पर हो मौत हो गई। घटना के बाद स्कूल में भगदड़ मच गई।
पिस्तौल समेत पकड़ा गया आरोपी छात्र
भगदड़ का फायदा उठाकर आरोपी छात्र क्लास से निकल बाहर जाने के लगा, लेकिन प्रिंसिपल ने स्कूल का गेट बंद करवा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को पिस्तौल समेत पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक गोली मृतक छात्र के सीने और दूसरी सिर में लगी है। गोली लगने के बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी छात्र स्कूल से अपने घर गया और अपने चाचा का पिस्तौल चुराकर ले आया। उसके चाचा सेना में नौकरी करते हैं और छुट्टियों पर घर आए हुए हैं। आरोपी छात्र ने स्कूल में आकर दूसरे छात्र को गोली मार दी। उसे मौके से ही पकड़ लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मामले की जांच के बाद देंगे विस्तृत जानकारी- पुलिस
आरोपी छात्र से मामले में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में अभी कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले कि जांच की जा रही है और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।