बेंगलुरू: कोरोना संक्रमित पाए गए पार्टी में शामिल हुए एक ही अपार्टमेंट के 103 लोग
क्या है खबर?
बेंगलुरू में एक पार्टी में शामिल होने वाले 103 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये सभी लोग बोम्मानहल्ली इलाके के एक अपार्टमेंट में हुई पार्टी में शामिल हुए थे।
इस अपार्टमेंट में कुल 1,052 लोग रहते हैं। पार्टी के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें 103 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
संक्रमितों में से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी सभी को क्वारंटीन किया गया है।
जानकारी
संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा ट्रेस
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बृह्त बेंगलुरू महानगर पालिका (BBMP) के कमिश्नर एन मंजूनाथ प्रसाद ने कहा कि अपार्टमेंट के 103 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनको क्वारंटीन किया गया है और संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।
जांच
जिनोम सीक्वैंसिंग के लिए भेजे गए सैंपल- प्रसाद
प्रसाद ने कहा कि BBMP ने कोरोना संक्रमितों की सैंपल को वेरिएंट की जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंस (NIMHANS) भेजा है ताकि जिनोम सीक्वेंसिंग कर कोरोना वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके।
उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से 96 की उम्र 60 साल से अधिक है। स्वास्थ्यकर्मी बुजुर्गों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं पर बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रख रहे हैं।
कोरोना का प्रकोप
4 फरवरी को हुई थी पार्टी
अधिकारियों ने बताया कि 4 फरवरी को बोम्मानहल्ली इलाके के SNN लेक व्यू अपार्टमेंट में पार्टी हुई थी। इसमें अपार्टमेंट में रहने वाले अधिकतर लोग शामिल हुए थे। इनमें से कुछ लोगों के देहरादून यात्रा पर जाने से पहले कोरोना टेस्ट करवाया था। 10 फरवरी को आई रिपोर्ट में पता चला कि कई लोग कोरोना से संंक्रमित हैं। इसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई।
अपार्टमेंट के सभी लोगों की टेस्टिंग पर 103 में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कोरोना वायरस
अधिकतर संक्रमितों में नहीं दिख रहे लक्षण
BBMP के ज्वाइंट कमिश्नर एम रामकृष्णा ने बताया, "अधिकतर संक्रमित मरीजों में महामारी के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और न ही इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है। हमने नियमों के मुताबिक अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।"
बता दें कि बेंगलुरू शहरी जिले में अब तक कोरोना के 4,02,212 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,898 सक्रिय मामले हैं, 3,93,883 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,430 की मौत हुई है।
जानकारी
कर्नाटक में कुल कितने मामले
अगर पूरे कर्नाटक राज्य की बात करें तो अब तक 9,45,638 लोगों को संक्रमित पाया गया है। इनमें से 12,267 की मौत हुई है। राज्य में बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हुई है।
कोरोना वायरस
पूरे देश में महामारी का क्या हाल?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,121 नए मामले सामने आए और 81 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,25,710 हो गई है। इनमें से 1,36,872 सक्रिय मामले हैं और 1,55,813 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
भारत अमेरिका के बाद कोरोना से दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है।