पश्चिम बंगाल की सीमा पर पहुंचे 1,000 बांग्लादेशी, BSF ने घुसपैठ करने से रोका
बांग्लादेश में हुई हिंसा और तख्तापलट के बीच 1,000 से अधिक बांग्लादेशी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पहुंच गए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) की गुवाहाटी फ्रंटियर ने सूझबूझ दिखाते हुए उनकी घुसपैठ को विफल कर दिया। इसके बाद BSF ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) अधिकारियों से बातचीत कर लोगों को वापस बांग्लादेश भेजने का कदम उठाया।
लालमोनिरहाट जिले के पास जमा हुए लोग
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, BSF अधिकारियों ने बताया कि 1,000 से अधिक लोगों का हुजूम बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में एक तालाब पास सीमा रेखा से लगभग 400 मीटर की दूरी पर जमा हुआ था। इस दौरान BSF जवानों ने मौके पर पहुंचकर उनकी घुसपैठ की योजना को विफल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि BGB अधिकारियों से बातचीत कर सीमा पर जमा हुए लोगों को वापस बांग्लादेश भिजवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
केंद्र ने गठित की उच्च स्तरीय समिति
केंद्र ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर स्थिति की निगरानी के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन किया है। गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन प्रभाग ने एक आदेश जारी कर कहा कि समिति बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी। समिति का नेतृत्व BSF की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक रवि गांधी करेंगे। समिति में BSF फ्रंटियर मुख्यालय दक्षिण बंगाल के महानिरीक्षक (IG) भी शामिल हैं।