आध्यात्मिक वक्ता 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा के माता-पिता का दावा, लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकी
छोटी उम्र में आध्यात्म की बातें करने वाले 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा के माता-पिता ने दावा किया है कि उनके बेटे को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जान से मारने की धमकी दी है। अभिनव की मांग ज्योति अरोड़ा ने यह जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया, "सोशल मीडिया से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे हमें धमकियां मिल रही हैं...अभिनव ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है।"
आगे क्या बोलीं अभिनव की मां?
ज्योति अरोड़ा ने आगे बताया, "हमें आज लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से एक कॉल संदेश मिला, जिसमें हमें धमकी दी गई कि अभिनव को मार दिया जाएगा। कल रात हमें एक कॉल आया था, जिसे मैं मिस कर गई। हमें आज उसी नंबर से एक संदेश मिला कि वे अभिनव को मार देंगे।" बता दें कि अभिनव अरोड़ा के माता-पिता ने कई यूट्यूबर के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है, जिसने अभिनव के खिलाफ वीडियो बनाया है।
सुनिए, क्या कह रही हैं अभिनव की मांग
कौन है अभिनव अरोड़ा?
अभिनव अरोड़ा दिल्ली का निवासी है, जो 10 वर्ष का होने के बावजूद आध्यात्म की बातें करते हुए और भक्ति में लीन दिखते हैं। पिछले दिनों एक यूट्यूबर ने अभिनव के खिलाफ वीडियो बनाया कि उनके माता-पिता उनका बचपन बिगाड़ रहे हैं और कैसे सीखा-पढ़ाकर आध्यात्म के कथित व्यापार में धकेल रहे हैं। इसके बाद अभिनव का स्वामी रामभद्राचार्य से डांट खाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग अभिनव को ट्रोल करने लगे।