
ओडिशा में बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, आज भी भारी बारिश की चेतावनी
क्या है खबर?
ओडिशा के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कुछ लोग झुलस गए। घटना के वक्त इनमें से ज्यादातर लोग खुले मैदान में थे।
शुक्रवार प्रदेश में विभिन्न जगहों पर नॉरवेस्टर (कालबैसाखी) तूफान ने दस्तक दी थी, जिसे देखते हुए राज्य के 7 जिलों में आंधी-बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताते हुए सतर्क रहने को कहा है।
हादसा
झोपड़ी में दादी-पोती पर गिरी बिजली
जानकारी के अनुसार, ओडिशा के कोरापुट जिले के पारिदिगुड़ा गांव में शुक्रवार दोपहर तूफान के दौरान एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई।
इससे इसमें मौजूद एक बुजुर्ग महिला और उसकी पोती समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसी तरह कोरापुट जिले के सेमिलीगुड़ा ब्लॉक में 32 वर्षीय व्यक्ति की गांव के पास एक नदी में मछली पकड़ने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।
कहर
खेलते बच्चों पर कहर बनकर गिरी बिजली
नबरंगपुर जिले के बेनोरा गांव में बिजली गिरने से चैत्याराम माझी और उनका भतीजा ललिता माझी गंभीर घायल हो गए। ललिता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इसी के साथ जाजपुर जिले के बुडूसाही गांव में खेल रहे 2 बच्चों पर बिजली कहर बनकर गिरी, जबकि गजपति जिले के उदयगिरि थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार की मौत हो गई।
इसके अलावा गंजाम और ढेंकनाल जिले में 3 और लोगों की जान चली गई।