कर्नाटक: मैसूर में बस और कार में टक्कर, 2 बच्चे समेत 10 की मौत
कर्नाटक के मैसूर में सोमवार को एक निजी बस और इनोवा कार में टक्कर हो गई। इस सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। मैसूर पुलिस अधीक्षक सीमा लतकर ने बताया कि तिरुमकुडलू-नरसीपुर के पास कार और बस में भिड़ंत हुई। कार में 2 बच्चों के साथ 11 लोग सवार थे। कार सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे अस्पताल भेजा गया है। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार में फंसे शव
मैसूर की पुलिस के मुताबिक, भीषण हादसे की वजह से कार में शव बुरी तरह फंस गए। उन्हें किसी तरह निकाला जा रहा है। इससे पहले रविवार को कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुश्तगी तालुक में एक कार और लॉरी के बीच में टक्कर हो गई थी। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई थी। आमने-सामने भिड़ंत होने से कार लॉरी के अगले हिस्से में घुस गई थी और उसे क्रेन से बाहर निकाला गया था।