NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    क्रिकेट समाचार
    नरेंद्र मोदी
    आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
    राहुल गांधी
    भारत-पाकिस्तान तनाव
    #NewsBytesExplainer
    IPL 2025
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout

    देश
    राजनीति
    दुनिया
    बिज़नेस
    खेलकूद
    मनोरंजन
    टेक्नोलॉजी
    करियर
    अजब-गजब
    लाइफस्टाइल
    ऑटो
    एक्सक्लूसिव
    विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
    होम / खबरें / एक्सक्लूसिव खबरें / #NewsBytesExclusive: रुढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने को तैयार पंखुरी अवस्थी
    अगली खबर
    #NewsBytesExclusive: रुढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने को तैयार पंखुरी अवस्थी
    शो ‘गुड़ से मीठा इश्क’ पर क्या बोलीें पंखुरी अवस्थी?

    #NewsBytesExclusive: रुढ़ियों की बेड़ियां तोड़ने को तैयार पंखुरी अवस्थी

    लेखन नेहा शर्मा
    Apr 24, 2022
    09:06 am

    क्या है खबर?

    'ये रिश्ता क्या कहलता है' और 'रजिया सुल्तान' जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री पंखुरी अवस्थी छोटे पर्दे पर फिर अपना जलवा बिखेर रही हैं।

    स्टार भारत पर उनका नया शो 'गुड़ से मीठा इश्क' खूब चर्चा में है, जिसमें पंखुरी का अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है।

    धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभा रहीं पंखुरी ने हाल ही में अपने इस शो और करियर को लेकर न्यूजबाइट्स से बात की।

    पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश।

    शो

    दो लड़कियों को कहानी है यह शो

    पंखुरी के मुताबिक, यह शो इश्क के कई पहलुओं को छूता है। एक वो इश्क, जो आप अपने परिवार से करते हैं, एक, जो आप अपने साथी से करते हैं और एक, जो आप खुद से करते हैं। अपने सपनों से करते हैं यानी वो इश्क, जो आपका आपके काम के प्रति होता है।

    पंखुरी कहती हैं, "कहानी में दो लड़कियां हैं, जो समाज की बेड़ियों में कैद ना रहकर इनसे बाहर निकल अपना रास्ता तलाशने की फिराक में हैं।"

    किरदार

    शो में पंखुरी के किरदार और आकर्षण की वजह क्या है?

    पंखुरी कहती हैं, "मेरे किरदार का नाम काजू है, जो उत्तराखंड के छोटे से गांव की है। वह टूरिस्ट गाइड बनना चाहती हैं ताकि दुनियाभर के लोगों को अपने पहाड़ों की खूबसूरती दिखा सके, लेकिन वह एक पुरुष प्रधान समाज से है, जहां लड़कियों को ज्यादा घूमने-फिरने की आजादी नहीं। शो में उसके इसी संघर्ष को दिखाया गया है।"

    पंखुरी शो की कहानी और इसमें अपने किरदार से इतनी प्रभावित थीं कि वह झट से इसका हिस्सा बन गईं।

    चिंताजनक

    "आज भी कई जगहों पर महिलाओं को जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है"

    पंखुरी के अनुसार, कई जगहों पर काम करने के मामले में महिलाओं को पुरुषों की तरह अधिकार नहीं मिलते। उन्हें वो करने की स्वतंत्रता नहीं है, जो वो करना चाहती हैं। यह धारावाहिक ऐसे ही पहलुओं को छूता है और शिक्षित करता है कि अपने सपनों को पूरा करना गलत नहीं है।

    पंखुरी का कहना है कि मौजूदा समय में महिलाओं के पास सभी अधिकार हैं। बस बराबरी के मौके पाने के लिए पितृसत्तामक सोच को बदलना बहुत जरूरी है।

    कारण

    'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बाद इसलिए किसी फिल्म में नहीं दिखीं पंखुरी

    पंखुरी के मुताबिक, 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के बाद उनके पास कई वेब शोज और फिल्मों के प्रस्ताव आए, लेकिन बात नहीं बनी। पंखुरी की मानें तो फिल्मों में काम करने के लिए वह टेलीविजन नहीं छोड़ने वालीं क्योंकि उन्होंने टीवी पर ही काम किया है।

    उन्होंने कहा, "मैं एक्टर हूं और मेरे लिए बस एक्टिंग करना मायने रखता है, चाहे मीडियम कोई भी हो। मुझे शॉर्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज या विज्ञापन किसी से कोई परहेज नहीं है।"

    जानकारी

    न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

    पंखुरी ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड निर्देशकों के बारे में बताया कि वह संजय लीला भंसाली, इम्तियाज अली, करण जौहर, अनुभव सिन्हा, विशाल भारद्वाज, अयान मुखर्जी और आशुतोष गोवारिकर के काम की बड़ी प्रशंसक हैं और भविष्य में उनके साथ काम करने की हसरत रखती हैं।

    नौकरी

    एक्टिंग से पहले सेल्स और मार्केटिंग का काम कर चुकी हैं पंखुरी

    पंखुरी को अभिनय का शौक बचपन से था। स्कूल और कॉलेज में उन्होंने खूब थिएटर किया। उनके अंदर अभिनय का कीड़ा था, लेकिन मालूम नहीं था कि एक्टिंग जगत में शुरुआत कैसे की जाए

    पंखुरी ने DU के हिंदू कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स में ग्रेजुएशन की। फिर सेल्स और मार्केटिंग का काम किया।

    कई लोग उन्हें थिएटर से जानते थे। किसी ने एक शो के लिए उन्हें फोन किया। बस वहीं से पंखुरी के अभिनय का सफर शुरू हो गया।

    प्रसिद्धि

    'रजिया सुल्तान' ने दिलाई पंखुरी को पहचान

    यूं तो एक्टिंग जगत में आना ही पंखुरी के करियर का टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि एक्टर बनना उनका ख्वाब था, लेकिन धारावाहिक 'रजिया सुल्तान' ने उनके लिए काफी कुछ बदला। यह उनका पहला बड़ा शो था।

    पंखुरी ने कहा कि इसने एक सफल अभिनेत्री के रूप में उन्हें दर्शकों के बीच स्थापित किया और उनकी एक अलग पहचान बनी।

    इसके बाद धारावाहिक 'क्या कसूर है अमला का' से पंखुरी को बतौर एक्टर अपना अभिनय कौशल सुधारने का पूरा मौका मिला।

    सवाल

    आप अब तक के अपने करियर में टीवी इंडस्ट्री में क्या बदलाव पाती हैं?

    पंखुरी कहती हैं कि दर्शकों की पसंद और नापसंद को ध्यान में रखते हुए बदलते दौर के साथ टीवी इंडस्ट्री के तौर-तरीके भी समय-समय पर बदलते रहते हैं। एक दौर था, जब कई ऐतिहासिक धारावाहिक बन रहे थे।

    उनके मुताबिक, अब ऐसे शोज बन रहे हैं, जिनके जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षित भी किया जा सके। वो शोज, जो शैक्षिक, ज्ञानपरक और मनोरंजक तीनों होते हैं। अब हटके कहानियों पर काम किया जा रहा है।

    चाहत

    एडवेंचर और डांस रियलिटी शो से जुड़ना पंखुरी की ख्वाहिश

    पंखुरी ने कहा कि उन्हें कभी 'बिग बॉस' का ऑफर नहीं मिला, लेकिन वह ये शो जब भी देखती हैं तो यह जरूर सोचती हैं कि 'बिग बॉस' के घर में उनकी दाल गल पाएगी या नहीं।

    'खतरों के खिलाड़ी' जैसे एडवेंचर शो और डांस रियलिटी शोज में उनकी खासी दिलचस्पी है।

    पंखुरी रोमांच और डांस दोनों की ही शौकीन हैं। ऐसे में अगर उनके पास ऐसे किसी शो का प्रस्ताव आता है तो वह बेशक उसका हिस्सा बनना चाहेंगी।

    योजना

    फैमिली प्लानिंग पर पंखुरी ने कही ये बात

    मां बनने के सवाल पर पंखुरी बोलीं, "बिल्कुल, शादी के बाद अपना परिवार बढ़ाने का सपना हर किसी का होता है। गौतम और मैं इसके लिए तैयार हैं और दोनों ही माता-पिता बनने के लिए बराबर उत्साहित हैं, लेकिन फिलहाल हम अपने-अपने कामों में व्यस्त हैं। काम निपटाने के बाद हमारा अगला कदम फैमिली प्लानिंग ही होगा।"

    बता दें कि पंखुरी टीवी एक्टर और होस्ट गौतम रोडे के साथ 5 फरवरी, 2018 में शादी के बंधन में बंधी थीं।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    ताज़ा खबरें

    ताज़ा खबरें

    विदेश सचिव ने संसदीय समिति से कहा- भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम में नहीं थी अमेरिका की भूमिका विदेश मंत्रालय
    आमिर खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म साल 2027 में होगी रिलीज, जानिए क्या है योजना आमिर खान
    EPFO ने इस साल किए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या मिला फायदा  EPFO
    IPL के इन 5 संस्करणों में एक टीम के 2 बल्लेबाजों ने बनाए हैं 600+ रन इंडियन प्रीमियर लीग
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स IPL 2025
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2025