#NewsBytesExclusive: स्कॉटलैंड क्रिकेट को लेकर कप्तान काइल कोएट्जर से खास बातचीत
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 के अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया था। राउंड-1 में तीनों मैच जीतकर स्कॉटलैंड सुपर-12 में पहुंची है। अगले राउंड में उनका सामना भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों से होगा। न्यूजबाइट्स ने स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जर से टीम के सफर, संघर्षों और तैयारियों के बारे में खास बातचीत की है। आइए जानते हैं काइल ने क्या-क्या कहा।
टी-20 विश्व कप से पहले दो साल में लगभग आठ ही मैच खेलने का मिला मौका
एसोसिएट क्रिकेट में स्कॉटलैंड काफी मजबूत टीम है, लेकिन टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के बाद उन्हें अपनी तैयारियों के लिए जरूरी मैच खेलने को नहीं मिले। काइल ने कहा, "बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 विश्व कप का मुकाबला पिछले दो सालों में हमारे लिए केवल नौवां मैच था। पहले ही मैच में बांग्लादेश जैसी टीम को हराना शानदार था क्योंकि उन्होंने हाल ही में कई बड़ी टीमों के खिलाफउ अच्छा प्रदर्शन किया था।"
कोविड के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने किया संघर्ष
काइल ने बताया कि कोविड के दौरान लगभग सभी खिलाड़ियों ने संघर्ष किया और अपनी आर्थिक समस्या से निपटने के लिए अलग-अलग तरीके की नौकरियां की थी। उन्होंने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने संघर्ष किया जिसमें मैं भी शामिल था। कुछ लोगों का नया परिवार शुरु हुआ और उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के लिए कुछ करना था। आर्थिक संकट सबके सामने था और आपको जिंदगी जीने के लिए कमाई करनी ही पड़ती है।"
कोविड के समय अपने घरों में ही स्किल डेवलेप कर रहे थे खिलाड़ी
कोविड के समय माहौल ऐसा था कि कई महीनों तक खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को देखा नहीं था और वे घर से बाहर नहीं निकल पाए थे। काइल ने बताया, "यह काफी बुरा समय था। लोग अपने-अपने घरों में ही अपनी स्किल को डेवलेप करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, इसका पॉजिटिव भी देखने को मिला कि लोगों को परिवार के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा मौका मिल गया था।"
इस टूर्नामेंट के बाद आएगा स्कॉटलैंड के ग्रासरूट में बेहतरीन बदलाव- काइल
काइल को भरोसा है कि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद स्कॉटलैंड का ग्रासरूट लेवल बेहतरीन तरीके से बदलेगा और क्रिकेट खेलने वालों में वृद्धि देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा, "अपने देश को टीवी पर खेलते देखकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है। 1999 में स्कॉटलैंड को पहली बार विश्व कप में खेलते देखकर ही मैं प्रेरित हुआ था। मुझे भरोसा है कि हम इसी तरह युवाओं को प्रेरित करने में सफल होंगे।"
मजबूत स्थिति में है ग्रासरूट, लेकिन इसे और मजबूत बनाने का है लक्ष्य- काइल
काइल ने आगे कहा, "हमारा ग्रासरूट मजबूत स्थिति में है, लेकिन हम इसे और भी मजबूत बनाना चाहते हैं। हमारे पास कई बेहतरीन कोच हैं और कुछ ऐसे शानदार लोग इसमें शामिल हैं जो गेम को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।"
मेरे लिए स्पेशल है 'एसोसिएट प्लेयर ऑफ द डिकेड' अवार्ड- काइल
'एसोसिएट प्लेयर ऑफ द डिकेड' चुने जाने पर काइल ने कहा कि यह अवार्ड उनके लिए काफी बड़ा सम्मान है। उन्होंने कहा, "सालों से कई शानदार साथी खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। मैं उन लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे ऐसा खिलाड़ी बनने में मदद की है। मेरे लिए यह अवार्ड काफी स्पेशल है। कई बार मैचों में आपको भाग्य की भी जरूरत होती है और शायद मेरा भाग्य सही रहा है।"
12 साल की रेबेका ने डिजाइन की है स्कॉटलैंड की विश्व कप जर्सी
स्कॉटलैंड जो जर्सी पहनकर टी-20 विश्व कप खेल रही है उसे 12 साल की रेबेका नामक लड़की ने डिजाइन किया है। इस बारे में काइल ने बताया, "हमने टी-20 विश्व कप की जर्सी बनाने के लिए एक प्रतियोगिता आजोयित की थी जिसे 12 साल की रेबेका ने जीता। जर्सी की घोषणा होते समय वह वहां मौजूद थी और उसे खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला था। हमने उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थीं।"
2023 क्रिकेट विश्व कप खेलना है काइल का लक्ष्य
37 साल के काइल ने साफ तौर पर बताया कि फिलहाल वह संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और उनका लक्ष्य 2023 क्रिकेट विश्व कप खेलने का है। उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरे दिमाग में केवल 2023 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की बात चल रही है। पिछले दो सालों से मैं अच्छी क्रिकेट खेल रहा हूं और शारीरिक तौर पर भी काफी अच्छी स्थिति में हूं।"
फिलहाल नहीं दिखता संन्यास लेने का कोई कारण- काइल
काइल ने आगे कहा, "मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता जिससे कि मैं संन्यास के बारे में सोचूं। मुझे लोगों का समर्थन मिल रहा है और मैं लगातार टीम के लिए अच्छा करना चाहता हूं। फिलहाल मैं कुछ समय तक और खेलूंगा।"