Page Loader
#NewsBytesExclusive: 'पाताल लोक' फेम शशि रंजन से खास बातचीत, जानिए कैसा रहा सफर
'पाताल लोक' फेम एक्टर शशि रंजन से खास बातचीत

#NewsBytesExclusive: 'पाताल लोक' फेम शशि रंजन से खास बातचीत, जानिए कैसा रहा सफर

Mar 02, 2022
04:42 pm

क्या है खबर?

शशि रंजन मुख्य रूप से बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करते हैं। उन्हें कई विज्ञापनों में देखा गया है। उनका जन्म बिहार के सितामढ़ी में 1987 को हुआ था। उन्होंने अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' में अभिनय किया है। इस सीरीज ने उन्हें खास पहचान दी थी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'लूटकेस' में भी काम किया है। न्यूजबाइट्स हिन्दी ने एक्टर शशि से खास बातचीत की है, जिसमें उन्होंने कई दिलचस्प जानकारियां दी हैं।

शुरुआत

शशि को एक्टिंग में दिलचस्पी कैसे हुई?

2002 तक शशि को थिएटर के बारे में कुछ भी पता नहीं था। जब वह दरभंगा में दुर्गापूजा देखने के लिए एक दोस्त के गांव गए, तो पहली बार एक कॉमेडी नाटक देखा। इसके बाद उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी हुई। इस नाटक को देखने के बाद उन्हें लगा कि सुपरस्टार के बच्चे ही नहीं, आम लोगों के बच्चे भी एक्टिंग में करियर बना सकते हैं। इसके बाद वह थिएटर से जुड़ गए और नुकड़ नाटक करने लगे।

सफर

एक्टिंग में रुचि जगने के बाद आगे का सफर कैसा रहा?

शशि ने बताया कि थिएटर से जुड़ने के बाद लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखने लगे। उनकी मानें तो गांवों में इसे खराब चीज माना जाता है। किसी ने उन्हें सलाद दी कि एक्टिंग में आगे बढ़ना है, तो मुंबई या दिल्ली का रुख करना चाहिए। इसके बाद वह 17 साल की उम्र में दिल्ली चले गए। दिल्ली में उन्हें जानने वाले प्रकाश चंद्र झा थे, जो राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में जॉब करते हैं।

थिएटर

शशि ने दिल्ली में जॉइन किया थिएटर ग्रुप

शशि ने कहा, "दिल्ली में अपना गुजारा करने के लिए मैंने प्राइवेट नौकरी भी की। सारा समय नौकरी करने में बीत जाता था तो मैं थिएटर के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा था।" उन्होंने बताया की इस कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने प्रकाश चंद्र को एक ग्रुप जॉइन करवाने के लिए कहा। उन्होंने शशि को पटना के रहने वाले NSD पासआउट सतीश आनंद के पास भेज दिया, जो थिएटर ग्रुप चलाते थे।

टीवी डेब्यू

स्टार प्लस के शो 'तेरे मेरे सपने' से मिला ब्रेक

थिएटर के बाद 2008 में शशि ने मुंबई का रुख किया। शशि ने कहा, "मैंने सोचा कि एक्टिंग में आगे नहीं बढ़ पाऊंगा, तो प्रोडक्शन वगैरह में काम कर लूंगा। पहले एक्टिंग में किस्मत आजमाने की कोशिश करता हूं। इस दौरान लोगों ने कहा कि शक्ल देखी है अपनी। मॉडल्स चाहिए एक्टिंग के लिए।" उन्हें पहला ब्रेक स्टार प्लस के शो 'तेरे मेरे सपने' से मिला। इसके लिए वह स्टार परिवार अवॉर्ड के बेस्ट कॉमेडी एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए।

बयान

'तेरे मेरे सपने' के बाद काम मिलना शुरू हुआ- शशि

'तेरे मेरे सपने' के बाद उन्हें विज्ञापनों में काम मिलना शुरू हुआ। उन्हें 2011 में 'सेट मैक्स दीवाना बना दे' का विज्ञापन मिला, जो काफी चला था। इसके लिए उन्हें 60,000 रुपये फीस मिली थी। शशि ने कहा, "इसके बाद मुझे 'क्राइम पेट्रोल' में काम करने का मौका मिला। इसके अलग-अलग एपिसोड में मैंने कई भूमिकाएं निभाईं। 'क्राइम पेट्रोल' के बाद लोग मुझे सड़कों पर भी पहचानने लगे।" 2018-19 में फिल्मों और वेब सीरीज में उनकी एंट्री हुई।

किस्सा

एक्टिंग में पहला ब्रेक कैसे मिला और इसके पीछे की कहानी क्या है?

शशि ने बताया, "2008 में जब मैं मुंबई आया, उस समय जितने भी शोज आते थे, उसमें मॉडल्स ही दिखते थे। आपकी शक्ल ऐसी है कि आपको नौकर वगैरह का कैरेक्टर मिल सकता है। 'बालिका वधु' में एक गांव की कहानी थी, इसलिए मैं बार-बार उसके ऑफिस जाया करता था। मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता था। फिर भी मैं ऑफिस के चक्कर लगाते रहा।" फिर शशि को ऑडिशन का मौका मिला और 'तेरे मेरे सपने' में सेकेंड लीड रोल मिला।

एंट्री

बॉलीवुड में कैसे इंट्री हुई?

शशि ने कहा कि 2016 में फिल्म आई थी 'द लीजेंड ऑफ माइकल मिश्रा', जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में थे। इसमें एक छोटी-सी भूमिका में शशि दिखे थे। इसके बाद 2018 में आई विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में वह नजर आए थे। इसमें शशि ने रमेश का किरदार निभाया था। शशि ने बताया, "यह फिल्म हिट हो गई थी और मेरे सीन को सराहा गया। डायरेक्ट सुरेश त्रिवेणी के साथ मैंने एक विज्ञापन में काम किया था।"

जानकारी

'तुम्हारी सुलु 2' भी आएगी क्या?

शशि ने कहा कि 'तुम्हारी सुलु 2' के बारे में उनके पास कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके लिए मेकर्स की तरफ से फिलहाल उन्हें अप्रोच नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी आएगी, तो जरूर मीडिया को बताएंगे।

फीस

'पाताल लोक' के लिए आपको कितनी फीस मिली?

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' में शशि ने बबुआ का रोल निभाया था। इसमें उनका कैरेक्टर एक ऑटो वाले का था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया था। इस रोल के लिए उन्हें डेढ़ लाख रुपये फीस मिली थी। 'पाताल लोक' 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर आई थी। 'पाताल लोक 2' में अपनी कास्टिंग को लेकर शशि ने कहा, "मैं 'पाताल लोक 2' में नजर नहीं आऊंगा, क्योंकि पहले सीजन में मेरा कैरेक्टर मर गया था।"

सीन

शाहरुख की फिल्म 'जीरो' से कट गया था शशि का सीन

शशि ने कहा, "मेरी ख्वाहिश थी लेकिन ये अधूरी रह गई। इरफान खान साहब के साथ काम करने का मेरा बड़ा मन था। ओम पुरी के साथ काम करने का मन था, वो भी अधूरी रह गई। मैंने शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में एक सीन किया था, जो बाद में कट गया। कभी अच्छा काम करने का मौका मिला, तो मैं शाहरुख के साथ काम करना चाहूंगा।" पंकज त्रिपाठी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज कपूर भी उनके पसंदीदा अभिनेता हैं।

आगामी सीरीज

रवि किशन अभिनीत सीरीज 'AK 47' में दिखेंगे शशि

शशि ने बताया कि एक वेब सीरीज 'AK 47' में वह दिखेंगे। उन्होंने कहा कि यह सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर आएगी, इसकी जानकारी नहीं आई है। यह बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें 1990 के दशक के राजनीतिक युग को दिखाया जाएगा। इसके निर्देशक शशि वर्मा हैं। इसमें रवि किशन और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। सीरीज मार्च अंत तक आ सकती है। इसकी शूटिंग हो चुकी है और इसे रांची में शूट किया गया था।

आगामी फिल्में

शशि की ये फिल्में हैं कतार में शामिल

शशि हाल में भोजपुरी फिल्म 'बाबुल' में नजर आए हैं। इसके निर्देशक अवधेश मिश्रा हैं और इसमें शशि ने मुख्य भूमिका निभाई है। वह 'तरेगन' और 'जिला टॉप' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। ये फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर आ सकती हैं। 'तरेगन' के निर्देशक हैं कुणाल सिन्हा, जबकि 'जिला टॉप' को मंजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है। 'तरेगन' में कास्ट सिस्टम और 'जिला टॉप' में चोरी करके पास करने वाले छात्रों की कहानी दिखाई जाएगी।