क्या खत्म हो जाएगी आनंदी की कहानी? 'बालिका वधू 2' बंद करने की तैयारी
क्या है खबर?
'बालिका वधू' के पहले सीजन ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन दूसरा सीजन दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा है। अभिनेत्री शिवांगी जोशी की एंट्री ने प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था।
निर्माताओं को भी लगने लगा था कि जल्द ही 'बालिका वधू 2' की रेटिंग में उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। लिहाजा अब शो बंद होने की बात चल रही है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
कदम
गिरती TRP के चलते निर्माताओं ने लिया शो को बंद करने का फैसला
हजार ट्विस्ट और टर्न के बाद भी 'बालिका वधू 2' की TRP में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।
टेली चक्कर की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि निर्माता 'बालिका वधू 2' को बंद करने का फैसला कर चुके हैं।
अगले महीने इस पर ताला लग जाएगा। गिरती TRP को देखते हुए शो के निर्माताओं ने यह फैसला किया है। मतलब यह कि अब आनंदी, जिगर और आनंद की कहानी खत्म होने जा रही है।
नाकाम
शिवांगी नहीं डाल पाईं शो में जान
शिवांगी भी 'बालिका वधू 2' की डूबती नैया को पार नहीं लगा पाईं। कुछ समय पहले ही शो की TRP को सुधारने के लिए निर्माता इसमें लीप लेकर आए थे।
लीप के बाद शिवांगी ने धांसू एंट्री की थी। निर्माताओं को लग रहा था कि उनके शो से जुड़ने से इसकी TRP में जबरदस्त उछाल आएगा, लेकिन वह भी इसमें रंग भरने में कामयाब नहीं रहीं।
शो में शिवांगी के साथ रणदीप राय और समृद्ध बावा नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट
कहानी खत्म करने की तैयारी में शो के निर्माता
रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लेखकों से कहा गया है कि वे कहानी को जल्द ही एक अंत पर लाकर छोड़ दें। निर्माता शो बीच में ना बंद करके इसमें आनंदी बनीं शिवांगी के सफर को एक मोड़ पर लाकर खत्म करने वाले हैं।
बता दें कि 'बालिका वधू 2', 9 अगस्त, 2021 को शुरू हुआ। इसके 123 एपिसोड दिखाए जा चुके हैं।
दूसरी तरफ 2008 में आया 'बालिका वधू' 2016 तक चला। इसने अपने 2,248 एपिसोड पूरे किए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'बालिका वधू 2' की तरह 'मन की आवाज प्रतिज्ञा 2', 'तेरा मेरा साथ रहे' और 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' जैसे शोज भी फैंस का दिल नहीं जीत पाए। पहला सीजन हिट होने के बाद इन टीवी धारावाहिकों ने टीवी पर दोबारा वापसी की थी।
लोकप्रियता
टीवी की दुनिया में लोकप्रिय हैं शिवांगी
शिवांगी जोशी टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में धारावाहिक 'खेलती है जिंदगी आंख मिचौली' से की थी, लेकिन उन्हें पहचान धारावाहिक 'बेगूसराय' से मिली।
इस सीरियल में उन्होंने पूनम ठाकुर नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इसके बाद धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में वह नायरा बनकर घर-घर में लोकप्रिय हो गईं।
इस शों में अभिनेता मोहसिन खान के साथ उनकी जोड़ी को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया।