
फिल्म 'द आर्चीज' का नया गाना 'इन राहों में' जारी, अरिजीत सिंह ने दी अपनी आवाज
क्या है खबर?
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'द आर्चीज' शुरुआत से ही चर्चा में है।
इस फिल्म के जरिए कई स्टारकिड्स जैसे- अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
'सुनोह' और 'वा वा वूम' के बाद अब 'द आर्चीज' का तीसरा गाना 'इन राहों में' रिलीज हो चुका है।
द आर्चीज
7 दिसंबर को आएगी 'द आर्चीज'
'इन राहों में' को अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज दी है। इस गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
'द आर्चीज' 7 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।
फिल्म से सुहान, खुशी और अगस्त्य के अलावा मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अदिति सहगल भी बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं।
'द आर्चीज' किशोरों की लोकप्रिय कॉमिक 'द आर्ची' पर आधारित है, जो 60 के दशक की ओर ले जाएगी।