जोया अख्तर 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' का सीक्वल बनाने को तैयार, बस इस चीज का इंतजार
निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार है, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब प्यार मिला है। फिल्म के सीक्वल को लेकर गाहे-बगाहे चर्चाएं होती रहती हैं। जब भी जोया मीडिया से मुखातिब होती हैं, उनसे इससे जुड़ा सवाल तो पूछा ही जाता है। खुद एक हालिया इंटरव्यू में जोया ने यह स्वीकार किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
मेरी ही नहीं, हर किसी की फिल्म में दिलचस्पी है- जोया
ANI ने जोया से पूछा कि क्या वह इस फिल्म को बनाने की योजना बना रही हैं तो उन्होंने कहा, "हां, यह हर समय सामने आता है और हर कोई इसमें रुचि रखता है। निर्माता रुचि रखते हैं, अभिनेता रुचि रखते हैं और हम रुचि रखते हैं।" उन्होंने कहा, "वो फिल्म हमारे लिए बहुत मायने रखती है, इसलिए अगर हमें 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के सीक्वल की कहानी के लिए वह खास चीज मिल जाती है तो हम इसे बनाएंगे।"
"बस पैसे कमाने के लिए सीक्वल नहीं बनाना"
जोया बोलीं, "हम इसे सिर्फ पैसों के लिए नहीं बनाना चाहते हैं। जब दर्शक दूसरा भाग देखने आएंगे तो वे एक बढ़िया अनुभव और उम्मीद के साथ आएंगे। हमें उनकी कसौटी पर खरा उतरना ही होगा, वरना वे खुश नहीं होंगे।" जोया की फिल्म 'जी ले जरा' भी काफी समय से चर्चा में है। कई बार इसके बंद होने की खबरें आई हैं। इस पर जोया बोलींं, "हम बस शूटिंग के लिए तारीखें तय होने का इंतजार कर रहे हैं।"
IMDb पर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' को मिली है 8.2 रेटिंग
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 2011 में आई थी। फिल्म में फरहान अख्तर, ऋतिक रोशन, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में ये कलाकार ऐसे दोस्तों के किरदार में थे, जो लंबे समय बाद एक यात्रा पर निकलते हैं। इस फिल्म में यात्रा के यादगार अनुभव, मौज-मस्ती तो थी ही, साथ ही इसके शानदार दृश्यों ने भी इसे खास बना दिया था। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 8.2 रेटिंग मिली है।
ये 2 फिल्में भी लेकर आ रही हैं जोया
जोया फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर भी चर्चा में हैं, जो 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। वह इसकी निर्देशक हैं। फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। जोया की फिल्म 'खो गए हम कहां' भी चर्चा में है, जिससे वह बतौर निर्माता और सह-लेखक जुड़ी हैं। यह फिल्म 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'लक बाय चांस' जोया के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी। 4 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकीं जोया की 'गली बॉय' ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो चुकी है। 2015 में उन्होंने निर्देशक रीमा कागती के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी 'टाइगर बेबी फिल्म्स' भी खोली थी।