Page Loader
कोरोना वायरस को मात देकर दूसरों की मदद को आगे आईं जोया मोरानी, दान किया प्लाजमा

कोरोना वायरस को मात देकर दूसरों की मदद को आगे आईं जोया मोरानी, दान किया प्लाजमा

May 10, 2020
06:25 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार और देशभर के लोग एक जुट होकर खड़े हुए हैं। वहीं फिल्मी हस्तियों ने भी इस मुश्किल समय में बखूबी साथ निभाया है। जहां एक ओर सितारे लोगों को घर के अंदर सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह कोरोना के प्रति जानगरुकता भी फैला रहे है। अब इस लड़ाई में अभिनेत्री जोया मोरानी ने अपान प्लाजमा दान किया है।

मदद

डॉक्टर्स की मदद के लिए आगे आईं जोया

बता दें कि जोया करीब एक महीने पहले कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं। इस वजह से उन्हें परिवार से अलग हॉस्पिटल में कुछ समय के लिए रहना पड़ा था। अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं और अपना प्लाजमा दान कर सकती हैं। कोरोना का वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटे डॉक्टर्स के लिए इस तरह सिर्फ उनकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बात की जानकारी जोया ने खुद सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।

प्लाजमा

जोया ने की दूसरों से भी प्लाजमा दान देने की अपील

जोया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आज मैंने नायर हॉस्पिटल में रक्त दान दिया। यह बहुत शानदार अनुभव था। यहां की टीम बहुत सहायक और केयरिंग है। यहां इमर्जेंसी के लिए जनरल फिजिशन भी है।' उन्होंने आगे बताया, 'यहां पर रखे ज्यादातर इक्युपमेंट्स बिल्कुल नए हैं। जो लोग कोरोना को मात दे चुके हैं उनसे मेरा निवेदन हैं कि वह दूसरो की मदद के लिए आगे आएं।'

प्रमाणपत्र

रक्त दान करने के लिए जोया को मिला प्रमाणपत्र

जोया ने आगे लिखा, 'आपके इस कदम से दूसरे लोगों की मदद हो पाएगी। डॉ रमेश वागमारे और डॉ जयंती शास्त्री का बहुत शुक्रिया जिन्होंने मेरा इतना ध्यान रखा। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा यह एक छोटा सा कदम लोगों को मदद पहुंचा पाएगा।' रक्तदान करने के लिए हॉस्पिटल की ओर जोया को 500 रुपये और एक प्रमाणपत्र भी दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

जानकारी

जोया की बहन शजा और पिता करीम मोरानी भी थे कोरोना पॉजीटिव

जोया मोरानी के साथ उनकी बहन शजा और प्रोड्यूसर पिता करीम मोरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, अब ये तीनों ही इस महामारी को मात देकर घर लौट चुके हैं। घर आने के बाद भी डॉक्टर्स ने इन्हें 14 दिनों तक घर में ही क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी थी। अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और इसलिए अब जोया कोरोना से जूझ रहे दूसरे लोगों की मदद के लिए भी आगे आई हैं।