गोल्डन ग्लोब्स 2025 में जेंडया ने पहनी 1.7 करोड़ रुपये की हीरे की अंगूठी, तस्वीरें वायरल
क्या है खबर?
अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका जेंडया को हाल ही में लॉस एंजिल्स में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम में देखा गया, जहां वह हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं।
इस समारोह में जेंडया ने नारंगी रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी। हालांकि, इस दौरान उनकी हीरे की अंगूठी ने सबका ध्यान खींच लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेंडया की इस हीरे की अंगूठी की कीमत 1.7 करोड़ रुपये है।
तस्वीरें
वायरल हो रहीं तस्वीरें
इस वक्त सोशल मीडिया पर जेंडया की कई तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें वह अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि जेंडेया ने जाने-माने अभिनेता और बॉयफ्रेंड टॉम हॉलैंड से सगाई कर ली है। फिलहाल दोनों में से किसी ने भी अभी तक इन खबरों पर बयान नहीं दिया है।
टॉम और जेंडया पहली बार' स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' के सेट पर मिले थे। दोनों करीब 4 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
zendaya with a diamond ring on THAT finger omg… pic.twitter.com/1f6toDxW81
— pop culture gal (@allurequinn) January 6, 2025