जीनत अमान को 40 साल पहले लगी थी चोट, दिखना हुआ बंद तो करानी पड़ी सर्जरी
अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम पर दस्तक दी है, वह अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं और आए दिन कोई नया किस्सा-कहानी साझा करती दिखती हैं। अपने हालिया पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी आंख की सर्जरी कराई। उनकी एक आंख की रोशनी बहुत कम हो गई थी और इस वजह से उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ साझा किया।
शूट के अगले दिन हिंदुजा अस्पताल पहुंचीं जीनत
जीनत ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में बताया कि 40 साल पहले उनकी आंख में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें Ptosis पिटोसिस नाम की समस्या हो गई थी। इस वजह से उन्हें धीरे-धीरे दिखना बहुत कम हो गया था। उन्होंने लिखा, 1'8 मई, 2023 को मैंने वोग इंडिया के लिए एक शूट किया और 19 मई को सुबह तड़के अपना एक छोटा सा सूटकेस पैक कर मैं अपने बच्चों के साथ हिंदूजा अस्पताल पहुंची।'
जाने लगी थी आंख की रोशनी
अभिनेत्री ने लिखा, '40 साल से मैं इस समस्या से जूझ रही थी, जिसे जड़ से निकालने का समय आ गया था। दरअसल, मैं एक चोट के चलते PTosis की शिकार हो गई थी। सालों पहले लगी इस चोट के कारण मेरी दाईं आंख के पास की मांसपेशियां सिकुड़ गई थीं।' उन्होंने लिखा कि इस समस्या के चलते उनकी पलकें भी लटकने लगी थीं। अब ये इतनी दुखदाई हो गई थी कि उन्हें दिखना बंद होने लग गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
विशेषज्ञों के मुताबिक, पीटोसिस एक नेत्र विकार है, जिसमें पलकें झुक जाती हैं। ऊपरी पलकें निचली पलकों पर झुकती हैं। पीटोसिस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक अन्य सामान्य चिकित्सा शब्द 'ब्लेफेरोप्टोसिस' है, जिसमें आंखों की नसें या मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं।
काम पर पड़ा असर
जीनत ने आगे बताया कि इस समस्या के चलते उन्हें कई बार अलग तरह से देखा गया। वह गपशप का जरिया बनीं। उनके बारे में खूब बातें हुईं, लेकिन उन पर किसी की बात का कभी कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने लिखा कि इस समस्या ने उनके करियर को बेशक प्रभावित किया। बॉलीवुड में उनके लिए अवसर सीमित हो गए। हालांकि, कुछ ऐसे दिग्गज थे, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे और उन्होंने जीनत संग काम करना नहीं छोड़ा।
जीनत के लिए सर्जरी कराना रहा बेहद मुश्किल
अभिनेत्री ने पहले भी इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि, अब तकनीक उन्नत है, जिसके चलते उनकी इस समस्या का उपचार संभव हो पाया है। जीनत का कहना है कि अब उन्हें देखने में कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, यह सर्जरी कराना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा। उनका शरीर बर्फ की तरह जम गया था और वह कांप रही थीं। जीनत के मुताबिक, अब वह ठीक हैं और उनके प्रशंसकों को उनकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यहां देखिए जीनत का पोस्ट
कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहीं जीनत
जीनत ने 'अजनबी', 'हीरा पन्ना', 'वारंट', 'कलाबाज', 'धरम वीर', और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'डॉन' जैसी कई शानदार फिल्में कीं। जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त अभिनेत्रियां साड़ी और सूट पहनती थीं, लेकिन जीनत ने अपनी एंट्री से सिनेमा की हवा बदल दी।