जीनत अमान बोलीं- लोगों को मेरी बुद्धि से ज्यादा चेहरे और फिगर में थी दिलचस्पी
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर उनकी उपस्थिति को वापसी कहने से इनकार किया। अभिनेत्री का कहना है कि वह ऐसा नहीं मानती हैं क्योंकि वह कभी दूर गई ही नहीं थीं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लोगों को उनकी बुद्धि की तुलना से ज्यादा उनके चेहरे और फिगर में दिलचस्पी थी।
7 महीने लगे अभिनेत्री को इंस्टाग्राम पर आने में
वोग इंडिया से बातचीत के दौरान जीनत ने बताया कि उनके बेटे जहान को उन्हें इंस्टाग्राम पर लाने में 7 महीने लगे। उन्होंने कहा, "हर दिन मुझे दुनियाभर से ढेर सारे मैसेज आते हैं। मेरे फॉलोअर्स मुझे आकर्षित करते हैं। यह मेरी वापसी नहीं है। मैं हजारों लोगों के जीवन पर अपने करियर के प्रभाव को डाल रही हूं। लोग मेरे काम को याद करते हैं और इससे प्रभावित होते हैं, जिससे मुझे खुशी मिलती है।"
बुद्धि में नहीं थी किसी को रुचि- जीनत
जीनत ने कहा, "मुझे पहले ही एहसास हो गया था कि दुनिया फिल्म उद्योग में महिलाओं से सुंदरता ही चाहती है इसलिए मैंने अपने लुक का लाभ उठाया। मैंने ऐसी भूमिकाएं भी चुनी थीं, जो इससे ऊपर थीं, लेकिन फिर भी लोगों को मेरी बुद्धि से अधिक मेरे चेहरे और फिगर में रुचि थी।" अभिनेत्री ने कहा, "यही एक कारण है कि मुझे बढ़ती उम्र पसंद है क्योंकि इसने सभी स्तरों को संतुलित कर दिया है।"
करियर के शुरुआती दिनों के बारे में की बात
जीनत ने कहा, "मैंने ऊंचाई और उतार-चढ़ाव दोनों देखे हैं। ऐसा कुछ नहीं है, जिसका मुझे पछतावा है और किसी का मुझ पर एहसान नहीं है। जो शर्म या डर मेरे मन में था, वह बहुत पहले ही खत्म हो चुका है।" उन्होंने कहा, "मेरे जीवन में ऐसी घटनाएं हैं, जिन्हें बार-बार घसीटा जाता है। मेरा जीवन दशकों पहले हुए कुछ बुरे दिनों से परिभाषित नहीं होता और मुझे सहानुभूति की जरूरत नहीं है। मैं अपने आप में काफी हूं।"
इन बेहतरीन फिल्मों का रहीं हिस्सा
जीनत ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1971 में आई फिल्म 'हलचल' से की थी, लेकिन उन्हें असल पहचान उसी साल आई 'हरे रामा हरे कृष्णा' से मिली। इस फिल्म में अभिनेत्री को काफी पसंद किया गया और वह रातोंरात मशहूर हो गई थीं। इसके बाद वह 'यादों की बारात', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'चोरी मेरा काम,' 'धरम वीर', 'सत्यम शिवम सुंदरम' और 'डॉन', 'द ग्रेट गैम्बलर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रही थीं।